नयी दिल्ली : वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारुप ट्वेंटी-20 में 8000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये हैं. बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने यह उपलब्धि कैरेबियाई प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट में जमैका तालवाह की तरफ से खेलते हुए हासिल की.
किंग्सटन में सेंट लूसिया जाउक्स के खिलाफ खेले गये मैच में गेल ने नाबाद 64 रन बनाये. विभिन्न देशों के टी-20 टूर्नामेंटों का अहम अंग रहे गेल के नाम पर अब 217 टी-20 मैचों में 8037 रन दर्ज हैं जिनमें 15 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने यह रन 44.40 की औसत और 148.86 के स्ट्राइक रेट से बनाये हैं.
टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने के वाले बल्लेबाजों की सूची में 35 वर्षीय गेल के बाद आस्ट्रेलिया के ब्रैड हाज का नंबर आता है जिनके नाम पर 6471 रन दर्ज हैं.