भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड से श्रृंखला जीती

बैंगलुरु : सलामी बल्लेबाज तिरुष कामिनी के नाबाद अर्धशतक और दीप्ति शर्मा के आलराउंड खेल से भारतीय महिला टीम ने पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां न्यूजीलैंड को 136 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से हराकर 3-2 से श्रृंखला जीती. न्यूजीलैंड का पहले बल्लेबाजी का फैसला फिर से गलत साबित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 9:23 PM

बैंगलुरु : सलामी बल्लेबाज तिरुष कामिनी के नाबाद अर्धशतक और दीप्ति शर्मा के आलराउंड खेल से भारतीय महिला टीम ने पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां न्यूजीलैंड को 136 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से हराकर 3-2 से श्रृंखला जीती. न्यूजीलैंड का पहले बल्लेबाजी का फैसला फिर से गलत साबित हुआ और उसकी बल्लेबाजों को भारत के मध्यम गति के गेंदबाजों और स्पिनरों के सामने जूझना पडा.

न्यूजीलैंड की टीम 41 ओवर में 118 रन पर ढेर हो गयी. उसकी केवल तीन बल्लेबाज कप्तान सूजी बेट्स (42), अन्ना पीटरसन (22) और सोफी डेवाइन (18) ही दोहरे अंक में पहुंची. भारत की तरफ से राजेश्वरी गायकवाड, झूलन गोस्वामी और दीप्ति ने दो-दो विकेट लिये. भारत के लिये लक्ष्य आसान था और उसने केवल 27.2 ओवर में एक विकेट पर 121 रन बनाकर धमाकेदार जीत दर्ज की.

कामिनी 62 और दीप्ति 44 रन बनाकर नाबाद रही. इन दोनों ने स्मृति मंदाना (13) का विकेट जल्दी निकलने के बाद दूसरे विकेट के लिये 103 रन की अटूट साझेदारी की. दोनों टीमों के लिये यह निर्णायक मैच था लेकिन यह पूरी तरह से एकतरफा रहा. न्यूजीलैंड की तरफ से केवल सूजी बेट्स ही टिककर खेल पायी. उन्होंने 85 गेंद खेली और दो चौके लगाये.

बीसीसीआई ने टीम को 21 लाख रुपये देने की घोषणा की

बीसीसीआइ ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर घरेलू श्रृंखला जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आज 21 लाख रुपये की इनामी राशि देने की घोषणा की. बीसीसीआइ अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने कहा, ‘शानदार तरीके से टीम की अगुआई करने और न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला जीतने के लिए हमारी कप्तान मिताली राज को बधाई. टीम ने शानदार जज्बा दिखाते हुए 1-2 से पिछडने के बाद श्रृंखला जीती.’

बीसीसीआइ सचिव अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया, ‘मैं श्रृंखला जीतने पर टीम को बधाई देना चाहता हूं. उन्होंने दबदबे वाला प्रदर्शन दिखाया और तारीफ की हकदार हैं.’ उन्होंने कहा, ‘पांच मैचों की यह वनडे श्रृंखला काफी प्रतिस्पर्धी साबित हुई और इसमें महिला क्रिकेट का शानदार कौशल और स्तर देखने को मिला. मैं साथ ही मिताली राज को करियर में 5000 रन बनाने की एक और उपलब्धि हासिल करने के लिए बधाई देना चाहता हूं. एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया.’

Next Article

Exit mobile version