सौरव गांगुली को जन्मदिन पर पत्नी डोना राय ने भेंट की शर्ट

कोलकाता : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली अपने 43वें जन्मदिन पर काफी व्यस्त रहे. फुटबाल से लेकर क्रिकेट तक के कामों मेंउनकी व्यस्तता नजर आयी. गांगुली को उनके बेहाला स्थित आवास पर बधाई देने के लिए लगभग 500 प्रशंसक जमा हुए थे. बायें हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने हाल में अपने इन प्रशंसकों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 8:47 AM

कोलकाता : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली अपने 43वें जन्मदिन पर काफी व्यस्त रहे. फुटबाल से लेकर क्रिकेट तक के कामों मेंउनकी व्यस्तता नजर आयी.

गांगुली को उनके बेहाला स्थित आवास पर बधाई देने के लिए लगभग 500 प्रशंसक जमा हुए थे. बायें हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने हाल में अपने इन प्रशंसकों के साथ केक काटा और खुद का थ्रीडी प्रिंट वाली आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया.

विभिन्न स्थानीय क्लबों और उनके प्रशंसक क्ल्ब भी केक लेकर आये थे और गांगुली ने उन्हें निराश नहीं किया. हालांकि इस वजह से एटलेटिको डि कोलकाता को आईएसएल के दूसरे सत्र को लेकर आयोजित संवाददाता सम्मेलन कुछ समय के लिए टालना पडा.

गांगुली ने आकर नम्रता से कहा, देरी के लिए मैं माफी मांगता हूं. मेरे घर पर सैकडों प्रशंसक जमा हो गये थे. लेकिन यहां भी गांगुली के स्वागत में एटीके के सह मालिक संजीव गोयनका तथा हर्ष नियोतिया और उत्सव ने जन्मदिन का गीत गाया.

गांगुली ने अपने आवास पर कहा, यह मेरे लिए अन्य दिन की तरह ही है. मैं जन्मदिन नहीं मनाता. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी डोना ने उन्हें उपहार में शर्ट दी. गांगुली ने बाद में आईएसएल को लेकर सह मालिकों और कोच के साथ बैठक की.

गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव भी हैं और इसलिए शाम को उन्होंने ईडन गार्डन्स में कार्यकारी समिति की बैठक में हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version