12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौरव गांगुली ने कहा, भारतीय फुटबाल में सुधार के लिए बडी भूमिका निभाए एआईएफएफ

कोलकाता : भारतीय फुटबाल के गिरते स्तर पर निराशा व्यक्त करते हुए पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने आज कहा कि एआईएफएफ को देश में इस खेल को बढावा देने के लिए बीसीसीआई से सीख लेनी चाहिए. भारत को पिछले महीने विश्व कप 2018 क्वालीफाईंग ग्रुप मैच में गुआम से 1-2 से हार का सामना […]

कोलकाता : भारतीय फुटबाल के गिरते स्तर पर निराशा व्यक्त करते हुए पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने आज कहा कि एआईएफएफ को देश में इस खेल को बढावा देने के लिए बीसीसीआई से सीख लेनी चाहिए.

भारत को पिछले महीने विश्व कप 2018 क्वालीफाईंग ग्रुप मैच में गुआम से 1-2 से हार का सामना करना पडा जो उससे फीफा रैंकिंग में 33 स्थान नीचे हैं.
एटलेटिको डि कोलकाता के सह मालिक गांगुली ने आज यहां पत्रकारों से कहा, किसी भी खेल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता पूरी व्यवस्था के ढांचे पर निर्भर करती है. आईएसएल केवल दो महीने के लिए होता है. आईएसएल भारतीय फ्रेंचाइजी के लिए ढांचा उपलब्ध कराता है लेकिन मुझे लगता है कि यदि भारत में फुटबाल को आगे बढाना है तो आईएफए (एआईएफएफ) को आईएसएल के सहयोग से बडी भूमिका निभानी होगी.

गांगुली ने पश्चिम बंगाल फुटबाल संघ ( आईएफए ) का नाम लिया लेकिन उनका मतलब भारतीय फुटबाल संस्था अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ ( एआईएफएफ ) से था.

उन्होंने कहा, जिस तरह से क्रिकेट में बीसीसीआई आईपीएल का समर्थन करता है और यह संस्था राष्ट्रीय टीम का संचालन करती है और यह सुनिश्चित करती है कि वह अच्छा प्रदर्शन करे और घरेलू ढांचा सही स्थिति में रहे. इसी तरह से आईएफए ( एआईएफएफ ) को भी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए. गांगुली ने हालांकि कहा कि आईएसएल भारतीय खिलाडियों के लिये महत्वपूर्ण मंच है.

उन्होंने कहा, आईएसएल पिछले साल ही शुरु हुआ है. यह भारतीय खिलाडियों के लिए महत्वपूर्ण मंच है लेकिन कई खिलाडी जैसे कि पूर्व आईलीग चैंपियन बेंगलुरु एफसी के खिलाडी आईएसएल का हिस्सा नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें