जानें, महेंद्र सिंह धौनी और सौरव गांगुली में से टीम इंडिया का बेहतर कप्तान कौन?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व और वर्तमान कप्तान सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धौनी ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया है. धौनी का जन्मदिन सात जुलाई को था, जबकि गांगुली का आठ को. धौनी ने 34वांबर्थडे मनाया जबकि गांगुली ने 43वां. इन दोनों खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट के सफलतम कप्तानों में शुमार किया जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 12:24 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व और वर्तमान कप्तान सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धौनी ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया है. धौनी का जन्मदिन सात जुलाई को था, जबकि गांगुली का आठ को. धौनी ने 34वांबर्थडे मनाया जबकि गांगुली ने 43वां. इन दोनों खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट के सफलतम कप्तानों में शुमार किया जाता है. इन दोनों की उम्र में कुल दस साल का अंतर है. ऐसे में सवाल यह है कि आखिर इन दोनों में से कौन सर्वश्रेष्ठ है.

सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ष 2003 में विश्वकप के फाइनल तक ले गये
सौरव गांगली उन कप्तानों में शुमार हैं, जिन्होंने टीम इंडिया को जीत के लिए जूझने का जज्बा दिया. इसी जज्बे के सहारेवे टीम को वर्ष 2003 में विश्वकप के फाइनल तक लेकर गये.
महेंद्र सिंह धौनी ने भारत को 2011 में दिलाया विश्वकप
महेंद्र सिंह धौनी की सबसे बड़ी सफलता यह है कि उन्होंने टीम को वर्ष 2011 में विश्व चैंपियन बनाया, यही नहीं धौनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने टी-20 का विश्वकप भी जीता.

धौनी की कप्तानी में जीत का प्रतिशत है ज्यादा
टीम इंडिया ने सौरव गांगुली की कप्तानी में49 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से 21 जीते13 हारे और 15 ड्रा खेला, वहीं धौनी के नेतृत्व में टीम ने 60 मैच खेले, 27 जीते, 18 हारे और 15 ड्रा खेला. गांगुली की कप्तानी में जीत का प्रतिशत 42.6 रहा, जबकि धौनी की कप्तानी में जीत का प्रतिशत 45 रहा. वहीं अगर बात एकदिवसीय क्रिकेट की करें, तो गांगुली के नेतृत्व में 147 मैच खेले गये जिनमें से 76 जीते, 66 हारेऔर पांच का परिणाम नहीं आ सका. जीत का प्रतिशत रहा 51.7.वहीं धौनी के नेतृत्व में कुल 178 मैच खेले गये 101 जीते, 63 हारे, चार मैच टाई रहा और 11 का परिणाम नहीं आ सका, जीत का प्रतिशत रहा 56.74.
विदेशी धरती पर गांगुली ने दिलायी है ज्यादा जीत
इसमें कोई दो राय नहीं है कि सौरव गांगुली का विदेशी धरती पर प्रदर्शन ज्यादा अच्छा रहा. उनके नेतृत्व में 28 टेस्ट मैच खेले गये हैं, जिनमें से11 जीते, 10 हारे और सात ड्रा खेला, जीत का प्रतिशत रहा 39.3 . वहीं धौनी के नेतृत्व में 30 मैच खेले गये, छह जीते, 15 हारे और नौ ड्रा खेला, जीत का प्रतिशत रहा 20.

एकदिवसीय क्रिकेट में भी विदेश धरती पर सौरव गांगुली धौनी पर भारी नजर आते हैं. सौरव के नेतृत्व में विदेशी धरती पर 111 वन डे खेले गये हैं, जिनमें से 58 जीते गये हैं, 48 हारे हैं और पांच का परिणाम नहीं आया है.

वहीं महेंद्र सिंह धौनी ने तृत्व में105 मैच खेले गय, 54 जीते, 40 हारे, तीन टाई रहा और आठ मैच का परिणाम नहीं आया. महेंद्र सिंह धौनी के जीत का प्रतिशत 51.4 रहा, जबकि सौरव उनसे 52.3 जीत का प्रतिशत लेकर आगे हैं.

Next Article

Exit mobile version