Loading election data...

जनवरी 2016 में भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, देखें पूरा कार्यक्रम

मेलबर्न : विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और भारत अगले साल 12 जनवरी से पांच मैचों की एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला खेलेंगे जिसका पहला मैच पर्थ में खेला जायेगा. नये द्विपक्षीय करार के तहत भारतीय टीम अब टेस्ट और वनडे श्रृंखला के लिये ऑस्ट्रेलिया का अलग अलग दौरा करेगी. भारतीय टीम तीन हफ्ते के दौरे पर पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 4:02 PM

मेलबर्न : विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और भारत अगले साल 12 जनवरी से पांच मैचों की एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला खेलेंगे जिसका पहला मैच पर्थ में खेला जायेगा. नये द्विपक्षीय करार के तहत भारतीय टीम अब टेस्ट और वनडे श्रृंखला के लिये ऑस्ट्रेलिया का अलग अलग दौरा करेगी.

भारतीय टीम तीन हफ्ते के दौरे पर पांच वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी और यह दौरा 12 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान मैच मेलबर्न, सिडनी, पर्थ, एडीलेड और ब्रिसबेन में खेले जायेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कार्यकारी महाप्रबंधक माइक मैकीना ने कहा , विश्व कप के बाद हमने तय किया था कि यहां बसे भारतीय, पाकिस्तानी, बांग्लदेशी, अफगान, श्रीलंकाई और अन्य विदेशी मूल के क्रिकेटप्रेमियों को क्रिकेट का यह जुनून बरकरार रखने का मौका देंगे.

* वनडे श्रृंखला का कार्यक्रम :
12 जनवरी (पहला वनडे), पर्थ
15 जनवरी : दूसरा वनडे, ब्रिसबेन
17 जनवरी : तीसरा वनडे, मेलबर्न
20 जनवरी : चौथा वनडे, कैनबरा
23 जनवरी : पांचवां वनडे, सिडनी
* टी20 मैच :
26 जनवरी : पहला टी20, एडीलेड ओवल
29 जनवरी : दूसरा टी20, मेलबर्न
31 जनवरी : तीसरा टी20, सिडनी.

Next Article

Exit mobile version