जिंबाब्वे में भारत की प्रतिष्ठा के साथ-साथ रैंकिंग भी दावं पर
भारतीय टीम जिंबाब्वे पहंच चुकी है. इस दौरे पर भारतीय टीम को तीन वनडे और दो टी-20 मुकाबले खेले जाने हैं. कल दोनों देशों के बीच पहला वनडे खेला जाना है. भारत जब कल जिंबाब्वे के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा तो उसके सामने अपनी प्रतिष्ठा के साथ-साथ आईसीसी वनडे रैंकिग भी दावं पर […]
भारतीय टीम जिंबाब्वे पहंच चुकी है. इस दौरे पर भारतीय टीम को तीन वनडे और दो टी-20 मुकाबले खेले जाने हैं. कल दोनों देशों के बीच पहला वनडे खेला जाना है. भारत जब कल जिंबाब्वे के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा तो उसके सामने अपनी प्रतिष्ठा के साथ-साथ आईसीसी वनडे रैंकिग भी दावं पर होगी.
बांग्लादेश में टीम इंडिया की बुरी गत होने के बाद यह पहला विदेशी दौरा है. बांग्लादेश की ही तरह जिंबाब्वे की टीम को कमजोर माना जा रहा है, लेकिन बांग्लादेश को कमजोर समझकर जिस तरह से भारतीय टीम की हालत हुई अब अगर यही गलती जिंबाब्वे के खिलाफ दोहरायी जाती है तो टीम इंडिया के लिए यह बड़ी भूल साबित होगी.
हांलाकि जिंबाब्वे पहुंचे के बाद टीम इंडिया के नये कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि वह मेजबान टीम को किसी भी हाल में कमजोर नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा, टीम इंडिया अपने पूरे जोश और तैयारी के साथ मैदान पर उतरेगी.इधर टीम इंडिया को जिंबाब्वे दौरे पर न केवल टीम की प्रतिष्ठा वापस दिलानी है बल्कि आईसीसी रैंकिंग में भी सुधार करने पर नजर होनी चाहिए.
मौजूदा दौरे पर टीम इंडिया की साख के साथ-साथ रैंकिंग भी दावं पर है. जिंबाब्वे को क्लीन स्वीप पर भी टीम इंडिया को रैंकिंग में कोई फायदा नहीं होगा, लेकिन अगर श्रृंखला हार जाती है तो टीम इंडिया को रैंकिंग में दूसरा स्थान गंवाना पड़ा सकता है. मौजूदा समय में टीम इंडिया आईसीसी रैंकिंग में 115 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है, वहीं जिंबाब्वे 44 अंकों के साथ 11वें स्थान पर मौजूद है. गौरतलब हो कि कल से भारत और जिंबाब्वे के बीच वनडे श्रृंखला की शुरुआत होने वाली है.