profilePicture

अफ्रीका,जिंबाब्‍वे दौरे पर कप्‍तान मैकुलम सहित कई स्‍टार खिलाड़ी के बिना जायेगी न्‍यूजीलैंड टीम

वेलिंगटन : अगले माह से जिंबाब्‍वे और दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए आज घोषित न्यूजीलैंड टीम में ब्रेंडन मैकुलम समेत विश्व कप के कई स्टार खिलाडियों को शामिल नहीं किया गया है. तूफानी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और हरफनमौला खिलाड़ी कोरे एंडरसन चोट के कारण दौरे से बाहर रहेंगे जबकि कप्तान मैकुलम और टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 5:30 PM
an image

वेलिंगटन : अगले माह से जिंबाब्‍वे और दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए आज घोषित न्यूजीलैंड टीम में ब्रेंडन मैकुलम समेत विश्व कप के कई स्टार खिलाडियों को शामिल नहीं किया गया है.

तूफानी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और हरफनमौला खिलाड़ी कोरे एंडरसन चोट के कारण दौरे से बाहर रहेंगे जबकि कप्तान मैकुलम और टीम साउदी को दौरे के दौरान आराम दिया गया है. टीम के कोच माइक हेसन ने कहा कि मैकुलम की अनुपस्थिति में केन विलियम्सन कप्तानी की बागडोर संभालेंगे.

न्यूजीलैंड टीम इस प्रकार है :
केन विलियम्सन (कप्तान), डाग ब्रेसवेल (केवल दक्षिण अफ्रीका), ग्रांट इलियट, मार्टिन गुप्टिल, टाम लेथम, मिशेल मैकलेनागन, नाथन मैकुलम, एडम मिलने, कोलिन मुनरो, जिम्मी निशाम, ल्यूक रोंची, मिशेल सांटर, इश सोधी (केवल जिंबाब्‍वे), रास टेलर और बेल व्हीलर.

Next Article

Exit mobile version