एशेज टेस्ट : रोजर्स का रिकार्ड अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट पर 145 रन

कार्डिफ : सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स के लगातार सातवीं पारी में लगाये गये अर्धशतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के 430 रन के जवाब में पहले एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन चाय के विश्राम तक आज यहां दो विकेट पर 145 रन बनाये. रोजर्स अभी 74 रन बनाकर खेल रहे हैं. वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 9:27 PM

कार्डिफ : सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स के लगातार सातवीं पारी में लगाये गये अर्धशतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के 430 रन के जवाब में पहले एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन चाय के विश्राम तक आज यहां दो विकेट पर 145 रन बनाये.

रोजर्स अभी 74 रन बनाकर खेल रहे हैं. वह वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स, जिंबाब्‍वे के एंडी फ्लावर, वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपाल और श्रीलंका के कुमार संगकारा के बाद पांचवें बल्लेबाज हैं जिन्होंने लगातार सात पारियों में अर्धशतक लगाये. चाय के विश्राम के समय उनके साथ कप्तान माइकल क्लार्क 11 रन पर खेल रहे थे.

इससे पहले मोइन अली के 77 रन की आक्रामक पारी की मदद से इंग्लैंड ने पहली पारी में अपना स्कोर 430 रन तक पहुंचाया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सजग शुरुआत की लेकिन लंच के तुरंत बाद उसने डेविड वार्नर (17) का विकेट गंवा दिया. जेम्स एंडरसन की गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने पहली स्लिप में उनका कैच लिया.

वार्नर का स्थान लेने के लिये उतरे स्टीवन स्मिथ (33) भी जल्द पवेलियन लौट जाते लेकिन कुक ने उनका कैच छोड़ दिया. गेंद तब इंग्लैंड के कप्तान के ग्रोइन पर लगी और उन्हें मैदान छोड़ना पडा. स्मिथ ने मोइन को निशाने पर रखा और उन पर तीन चौके लगाये. लेकिन आखिर में मोइन ने ही स्मिथ को आउट करके इंग्लैंड को महत्वपूर्ण सफलता दिलायी. विश्व के नंबर एक बल्लेबाज स्मिथ पूरे मन से शॉट नहीं खेल पाये और फिर से फिट होकर मैदान पर लौटे कुक ने मिड आन पर उनका कैच लपक दिया. इससे पहले आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे मोइन ने अपने करियर का दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाया. उनकी पारी से इंग्लैंड 400 रन के पार पहुंचने में सफल रहा.

मिशेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 114 रन देकर पांच विकेट लिये लेकिन बायें हाथ के उनके साथी गेंदबाज मिशेल जानसन को 25 ओवर करने के बावजूद कोई विकेट नहीं मिला और इस बीच उन्होंने 111 रन दिये. इंग्लैंड ने सुबह अपनी पारी में सात विकेट पर 343 रन से आगे बढायी. कल टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरने के बाद उसका स्कोर एक समय तीन विकेट पर 43 रन था लेकिन जो रुट के 134 रन की मदद से उसने शानदार वापसी की थी.

मोइन के साथ कल के दूसरे अविजित बल्लेबाज स्टुअर्ट ब्राड (18) ने जोश हेजलवुड पर चौका और छक्का जड़कर शुरुआत की. मोइन और ब्राड ने आठवें विकेट के लिये 52 रन जोडे. ब्राड इस बीच जब 11 रन पर थे तब भाग्य ने उनका साथ दिया. जॉनसन के बाउंसर पर एडम वोजेस ने उनका कैच ले लिया था लेकिन रीप्ले से पता चला कि ऑस्ट्रेलियाई क्षेत्ररक्षक ने गलती से गेंद मैदान पर स्पर्श करा दी थी और ब्राड को वापस क्रीज पर बुला दिया गया.

आखिर में दिन के दसवें ओवर में आफ स्पिनर नाथन लियोन ने ब्राड को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी. स्टार्क ने आखिरी दो विकेट लेकर पहली बार एशेज श्रृंखला में पांच विकेट हासिल किये. अपने करियर में उन्होंने कुल तीसरी बार यह कारनामा किया. मोइन ने स्टार्क की गेंद पर गली में स्लिप में कैच थमाया. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और लियोन पर एक छक्का लगाया. स्टार्क ने एंडरसन (एक) को बोल्ड करके इंग्लैंड की पारी का अंत किया.

Next Article

Exit mobile version