विंबलडन : रोजर फेडरर का मैच देखने पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

लंदन : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आज यहां एक बार फिर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में दर्शकों के बीच मौजूद रहे जबकि भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने भी उनके साथ पुरुष एकल सेमीफाइनल का लुत्फ उठाया. विंबलडन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने तेंदुलकर की तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह अपनी पत्नी अंजलि के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 10:27 PM

लंदन : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आज यहां एक बार फिर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में दर्शकों के बीच मौजूद रहे जबकि भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने भी उनके साथ पुरुष एकल सेमीफाइनल का लुत्फ उठाया.

विंबलडन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने तेंदुलकर की तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह अपनी पत्नी अंजलि के साथ बैठे हैं. इन दोनों के साथ कोहली और उनकी अभिनेत्री महिला मित्र अनुष्का शर्मा भी मौजूद है.

शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच और रिचर्ड गास्केट के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल मुकाबले के लिए सेंटर कोर्ट में दर्शकों के बीच संन्यास ले चुके फ्रांस के फुटबालर थियेरी हेनरी भी मौजूद थे. दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर के प्रशंसक तेंदुलकर विंबलडन के दौरान ऑल इंग्लैंड क्लब में नियमित तौर पर आते हैं.

पिछले कुछ दिनों से सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ यूरोप की यात्रा पर हैं, उसी समय उनके टेनिस प्रेम को देखते हुए यह कयास लगाया जा रहा था कि वे विंबलडन देखने जरूर पहुचेंगे. लेकिन विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी वहां मौजूद रहेंगे, इसकी संभावना कम ही थी. वैसे मीडिया में ऐसी खबरें आ रहीं थी कि वे दोनों एक साथ छुट्टियां मना रहे हैं. विंबलडन में उनका साथ दिखना इस बात की पुष्टि करता है कि वे दोनों एक साथ ही थे.

Next Article

Exit mobile version