एशेज : इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 412 रन का लक्ष्‍य दिया

कार्डिफ : एशेज श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को मात देने के लिए ऑस्ट्रेलिया को कड़ी मेहनत करनी पडेगी. ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में जीत हासिल करने के लिए 412 रन बनाने होंगे जो चौथी पारी में बल्लेबाजी कर रही टीम के लिए आसान नहीं होगा. पहली पारी में शतक जमाने वाले जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 12:30 AM

कार्डिफ : एशेज श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को मात देने के लिए ऑस्ट्रेलिया को कड़ी मेहनत करनी पडेगी. ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में जीत हासिल करने के लिए 412 रन बनाने होंगे जो चौथी पारी में बल्लेबाजी कर रही टीम के लिए आसान नहीं होगा.

पहली पारी में शतक जमाने वाले जो रुट और इयान बेल ने 60-60 रन का कीमती स्कोर बनाया. ऑफ-स्पिनर नाथन लायन ने 75 रन देकर चार विकेट लिए. पिछली नौ टेस्ट पारियों में कुल 56 रन बनाने वाले बेल ने 60 रन बनाकर फॉर्म में आने के संकेत दिए.

कप्तान एलिस्टेयर कुक और गैरी बैलेंस के आउट होने के बाद बेल जब आए तो उस वक्त इंग्लैंड दो विकेट गंवाकर महज 22 रन बना सका था. इससे पहले, इंग्लैंड ने ऑस्‍ट्रेलिया को पहली पारी में 308 रन पर समेट दिया था और पहली पारी में 122 रनों की बढ़त ले ली थी. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 289 रन बनाए. इस तरह अब ऑस्ट्रेलिया को 412 रनों का लक्ष्य मिला है.

Next Article

Exit mobile version