पाक टीम में अजमल की वापसी की संभावना से इनकार नहीं : रशीद

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता हारुन रशीद ने राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे ऑफ स्पिनर सईद अजमल की वापसी की संभावना से इनकार नहीं किया है. हारुन ने कहा, वह हमारी योजनाओं का हिस्सा है और हम इंग्लैंड में वारसेस्टरशर की ओर से उसके प्रदर्शन पर नजर रख रहे हैं. राष्ट्रीय चयनकर्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 6:47 PM

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता हारुन रशीद ने राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे ऑफ स्पिनर सईद अजमल की वापसी की संभावना से इनकार नहीं किया है. हारुन ने कहा, वह हमारी योजनाओं का हिस्सा है और हम इंग्लैंड में वारसेस्टरशर की ओर से उसके प्रदर्शन पर नजर रख रहे हैं.

राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने श्रीलंका दौरे और जिंबाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए अजमल की अनदेखी की थी क्योंकि यह स्पिनर अपने नये गेंदबाजी एक्शन के साथ इस साल बांग्लादेश दौरे पर प्रभावित करने में नाकाम रहा था.

इन अनुभवी स्पिनर ने हालांकि इंग्लैंड की काउंटी टीम की ओर से खेलते हुए खेल के तीनों प्रारुपों में प्रदर्शन में सुधार के संकेत दिए और हैंपशर के खिलाफ वारसेस्टरशर की पारी की हार के दौरान 100 रन देकर आठ विकेट चटकाए.
हारुन ने कहा, अजमल पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अहम है और हम उसके संपर्क में हैं. हम काफी दिलचस्पी के साथ उसके प्रदर्शन पर नजर रखे हुए हैं. हमें आगामी दिनों में राष्ट्रीय टीम में उसकी भूमिका देखते हैं.

Next Article

Exit mobile version