Loading election data...

अजिंक्य रहाणे ने जीत का श्रेय स्पिनरों को दिया

हरारे : भारतीय कप्तान अंजिक्य रहाणे ने जिंबाब्‍वे के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में आज यहां 62 रन से जीत का श्रेय स्पिनरों को दिया जिन्होंने धीमी पिच का पूरा फायदा उठाया. रहाणे ने मैच के बाद कहा, विकेट शुरु में धीमा था लेकिन दूसरी पारी में वह अधिक धीमा हो गया. हमारे पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 10:01 PM

हरारे : भारतीय कप्तान अंजिक्य रहाणे ने जिंबाब्‍वे के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में आज यहां 62 रन से जीत का श्रेय स्पिनरों को दिया जिन्होंने धीमी पिच का पूरा फायदा उठाया. रहाणे ने मैच के बाद कहा, विकेट शुरु में धीमा था लेकिन दूसरी पारी में वह अधिक धीमा हो गया. हमारे पास अच्छा अनुभवी आक्रमण है और बेहतरीन स्पिनर हैं जिन्होंने हमारे लिये अच्छी भूमिका निभायी.

बल्लेबाजी करना आसान नहीं था लेकिन हमने अच्छी गेंदबाजी की. हमारे गेंदबाजों ने सही लाइन और सही क्षेत्र में गेंदबाजी की और हमारा क्षेत्ररक्षण भी अच्छा रहा. रहाणे से पूछा गया कि क्या भारत ने 300 से अधिक रन बनाने को लक्ष्य बनाया था, उन्होंने कहा, हम 280 से 290 रन तक पहुंचना चाहते थे. हमने अच्छी बल्लेबाजी की. मेरे और मुरली विजय और रायुडु और विजय के बीच की साझेदारियां उपयोगी साबित हुई.

भारतीय सलामी बल्लेबाज विजय ने 72 रन बनाये और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने कहा, यह मेरे लिये खुद को साबित करने का शानदार मौका था. मैं शुरु में प्रवाहमय बल्लेबाजी नहीं कर पाया लेकिन तब भी साझेदारी निभाने में सफल रहा. विकेट आज अच्छा नहीं था. यह थोड़ा धीमा था लेकिन हमने इससे तालमेल बिठाया.

जिंबाब्‍वे के कप्तान एल्टन चिगुंबुरा ने कहा कि लक्ष्य हासिल किया जा सकता था. उन्होंने कहा, पहले 11 ओवरों में तीन विकेट गंवाने से हमने यह मैच गंवाया. हमें अगले मैच में इस पर काम करना होगा. लक्ष्य हासिल किया जा सकता था. हमें लगा कि वे 300 तक पहुंच जाएंगे लेकिन हमने वापसी की. दुर्भाग्य से हम बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये.

Next Article

Exit mobile version