कल जिंबाब्वे के खिलाफ क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

– मैच का समय : दोपहर 12 . 30 बजे से- हरारे : श्रृंखला में अपराजेय बढ़त लेने के बाद भारतीय टीम कल तीसरे और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में जिंबाब्वे का सफाया करने के इरादे से उतरेगी.पहले मैच में बमुश्किल चार रन से जीतने के बाद भारत ने कल दूसरा मैच 62 रन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 2:10 PM

– मैच का समय : दोपहर 12 . 30 बजे से-

हरारे : श्रृंखला में अपराजेय बढ़त लेने के बाद भारतीय टीम कल तीसरे और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में जिंबाब्वे का सफाया करने के इरादे से उतरेगी.पहले मैच में बमुश्किल चार रन से जीतने के बाद भारत ने कल दूसरा मैच 62 रन से जीता. दूसरे मैच में टीम ने गलतियों से सबक लेकर बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन किया.
उद्घाटन मैच के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद समूचे शीर्षक्रम ने कल उम्दा बल्लेबाजी की. कप्तान अजिंक्य रहाणे ( 63 ), सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ( 72 ) और अंबाती रायुडू ( 41 ) ने अच्छे स्कोर की नींव रखी. विजय ने 16वें वनडे में अपना पहला अर्धशतक जमाया. भारत के लिए हालांकि फार्म में चल रहे रायुडू का चोटिल होना झटका रहा. उन्हें दो तीन सप्ताह रिहैबिलिटेशन की जरूरत है और उनकी जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया है.

कल के मैच में हालांकि मनीष पांडे का वनडे क्रिकेट में पदार्पण तय लग रहा है क्योंकि सैमसन मैच के समय तक पहुंच नहीं सकेंगे. बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाजों ने भी कल उम्दा प्रदर्शन किया. पहले मैच में दिशाहीन दिख रहे गेंदबाजों ने कल हालात का बखूबी फायदा उठाया. भुवनेश्वर कुमार ने चार विकेट चटकाये जबकि सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 10 ओवर में 29 रन देकर एक विकेट लिया.

जिंबाब्वे की टीम की नजरें पहले मैच के अच्छे प्रदर्शन को दोहराने पर लगी होंगी. उनके लिए अच्छी बात यह है कि उनके गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया लेकिन लगातार दबाव नहीं बना सके.बल्लेबाजों में सलामी बल्लेबाज चामू चिभाभा अकेले अच्छी पारी खेल सके. उनका साथ देने के लिए बाकी बल्लेबाजों को प्रभावी प्रदर्शन करना होगा. पहले मैच में शतक जमाने वाले कप्तान एल्टन चिगुंबुरा को फिर अच्छी पारी खेलनी होगी.
टीमें : भारत : अजिंक्य रहाणे ( कप्तान ), राबिन उथप्पा, मुरली विजय, स्टुअर्ट बिन्नी, मनोज तिवारी, हरभजन सिंह, केदार जाधव, धवल कुलकर्णी, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अंबाती रायुडू, संदीप शर्मा और मोहित शर्मा.
जिंबाब्वे: एल्टन चिगुंबुरा ( कप्तान ), रेगिस चकाब्वा, चामू चिभाभा, ग्रीम क्रेमर, नेविले मेजिवा, हैमिल्टन मसाकाजा, रिचमंड मुतुंबामी, तिनाशे पेंगियांगरा, सिकंदर रजा, डोनाल्ड तिरिपानो, प्रोस्पर उत्सेया, ब्रायन विटोरी, मैल्कम वालर और सीन विलियम्स.

Next Article

Exit mobile version