बीसीसीआई ने मुंबई के युवा क्रिकेटर हिकेन शाह को निलंबित किया, सदमे में क्रिकेट जगत

मुंबई : आईपीएल में एक खिलाड़ी को भ्रष्टाचार की पेशकश करने के लिए बीसीसीआई द्वारा हिकेन शाह को निलंबित किये जाने से मुंबई क्रिकेट जगत सकते में हैं. मुंबई क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव डाक्टर पी वी शेट्टी ने कहा ,यह स्तब्ध करने वाली खबर है. हमें अभी भी यकीन नहीं होता कि हिकेन इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 3:10 PM

मुंबई : आईपीएल में एक खिलाड़ी को भ्रष्टाचार की पेशकश करने के लिए बीसीसीआई द्वारा हिकेन शाह को निलंबित किये जाने से मुंबई क्रिकेट जगत सकते में हैं. मुंबई क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव डाक्टर पी वी शेट्टी ने कहा ,यह स्तब्ध करने वाली खबर है. हमें अभी भी यकीन नहीं होता कि हिकेन इस तरह की चीजों में शामिल था. यह पूछने पर कि क्या उन्हें हिकेन का बर्ताव कभी संदिग्ध नहीं लगा, उन्होंने कहा , नहीं. कभी नहीं.

मैं उसे हमेशा अच्छा संजीदा लड़का समझता था. मैं इस समय इस मामले पर टिप्पणी नहीं करूंगा क्योंकि बीसीसीआई पूरी जांच करा रहा है. उन्होंने कहा , यह एक और हैरान करने वाली खबर है. जब अंकित चव्हाण को स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था , तब मुझे यकीन नहीं हुआ था कि अंकित जैसा लड़का ऐसा कर सकता है. और अब हिकेन.

उन्होंने कहा , वह अच्छा खब्बू बल्लेबाज है जिसमें काफी धैर्य है. वह मुंबई का खालिस खडूस क्रिकेटर है. वह काफी प्रतिभाशाली नहीं था और टीम में जगह पक्की करने में नाकाम रहा. उसकी बल्लेबाजी आकर्षक नहीं लेकिन प्रभावी है. हिकेन मुंबई कस्टम्स का कर्मचारी है. उसने कांगा लीग में शेट्टी के पायाडे क्रिकेट क्लब के लिए खेला है.

Next Article

Exit mobile version