मुरली विजय वनडे में भी अपनी छाप छोड़ने को बेताब

हरारे : जिंबाब्‍वे के खिलाफ कल दूसरे मैच में अपना पहला वनडे अर्धशतक जमाने वाले मुरली विजय सीमित ओवरों के क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ने को बेताब हैं. दो साल बाद वनडे टीम में चुने गए विजय ने 95 गेंदों में 72 रन बनाये जिसकी बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 4:01 PM

हरारे : जिंबाब्‍वे के खिलाफ कल दूसरे मैच में अपना पहला वनडे अर्धशतक जमाने वाले मुरली विजय सीमित ओवरों के क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ने को बेताब हैं. दो साल बाद वनडे टीम में चुने गए विजय ने 95 गेंदों में 72 रन बनाये जिसकी बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.

विजय और अजिंक्य रहाणे (63) ने पहले विकेट के लिये 112 रन की साझेदारी करके 62 रन से जीत में अहम भूमिका निभाई. विजय ने बीसीसीआई टीवी से कहा , मैं इस पारी से बहुत खुश हूं क्योंकि इन हालात में अच्छी शुरुआत जरुरी थी. पहले मैच के बाद हमने इस पर बात की थी. हमने तय किया था कि शुरुआती विकेट जल्दी नहीं गंवाने हैं क्योंकि इससे मध्यक्रम पर दबाव पड़ता है.

उन्होंने कहा , अजिंक्य और मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. मैं और रन बना सकता था लेकिन खेल में ऐसा चलता है. मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं क्योंकि आखिर में टीम की जीत हुई. पहले वनडे में विजय सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए थे. यह पूछने पर कि क्या दूसरे मैच में उन्होंने कोई बदलाव किया, उन्होंने कहा , ईमानदारी से कहूं तो नहीं. मैं पहले वनडे में सिर्फ नौ गेंद खेल सका लेकिन मेरा फुटवर्क सही था और मैं गेंद को बखूबी देख पा रहा था. मुझे कुछ बदलाव करने की जरुरत नहीं थी.
विजय ने कहा , मुझे अपनी क्षमता पर भरोसा करते हुए सिर्फ रणनीति पर अमल करने पर फोकस करना था. मैं जानता था कि मेरी बल्लेबाजी में कोई खामी नहीं है. मुझे बस शाट्स के चयन में सावधानी बरतनी थी. उन्होंने कहा , मुझे आज मैदान पर जमने में समय लगा क्योंकि ये बडे अजीब विकेट हैं. आपको लगता है कि आप जम गए हैं लेकिन एक अच्छी गेंद पर आप आउट हो सकते हैं.
उन्होंने कहा , पहले दस ओवर में मैने कई अच्छे शॉट लगाये लेकिन गेंद सीधे फील्डर के पास गई. उसके बाद मुझे लगा कि कुछ अलग करने की बजाय मुझे इंतजार करना चाहिये. मैं और अजिंक्य स्ट्राइक बखूबी रोटेट कर रहे थे और कुछ हडबडी करने की जरुरत नहीं थी. धीरे-धीरे विकेट आसान हो गया और मुझे लगा कि 25वें ओवर तक टिकने पर मैं शुरुआती धीमी बल्लेबाजी की भरपाई कर सकूंगा.

Next Article

Exit mobile version