दूसरा टी20 : न्यूजीलैंड ने भारत को छह विकेट से हराया, श्रृंखला पर कब्‍जा

बेंगलुरु : विकेटकीपर बल्लेबाज राचेल प्रीस्ट की तूफानी अर्धशतकीय पारी से न्यूजीलैंड की महिला टीम ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां भारत को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की. मिताली राज की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 8:15 PM

बेंगलुरु : विकेटकीपर बल्लेबाज राचेल प्रीस्ट की तूफानी अर्धशतकीय पारी से न्यूजीलैंड की महिला टीम ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां भारत को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की.

मिताली राज की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर छह विकेट पर 136 रन बनाये. सलामी बल्लेबाज वेल्लास्वामी वनिता ने सर्वाधिक 41 रन बनाये जबकि हरमनप्रीत कौर ने 30 और वेदा कृष्णमूर्ति ने 29 रन का योगदान दिया. न्यूजीलैंड की तरफ से सोफी डेवाइन ने 31 रन देकर दो विकेट लिये.

बाद में प्रीस्ट ने केवल 34 गेंदों पर दस चौकों और दो छक्कों की मदद से 60 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर भारत के स्कोर को बौना साबित कर दिया. एमी सैटरवेट (नाबाद 24) और कैटी पर्किन्स (नाबाद 23) ने पांचवें विकेट के लिये 47 रन की अटूट साझेदारी करके अपनी टीम का स्कोर 17.5 ओवर में चार विकेट पर 139 रन पर पहुंचाया.
प्रीस्ट ने अपने करियर का पहला टी20 अर्धशतक जमाया. भारत के लिये झूलन गोस्वामी ने 29 रन देकर दो विकेट लिये. भारत ने इससे पहले पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला 3-2 से जीती थी.

Next Article

Exit mobile version