निलंबन के बाद हिकेन शाह ने कहा, मैंने कोचिंग के लिए किया था प्रवीण तांबे से संपर्क

नयी दिल्ली : मुंबई के रणजी क्रिकेटर हिकेन शाह ने आज कहा कि बीसीसीआई का उन्हें साथी क्रिकेटरों को ‘भ्रष्टाचार की पेशकश’ का दोषी पाने से वह ‘स्तब्ध’ हैं और साथ ही कहा कि उन्होंने ‘कोचिंग’ के लिए प्रवीण तांबे से संपर्क किया था. लंकाशर लीग में क्लब क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड में मौजूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 9:23 PM

नयी दिल्ली : मुंबई के रणजी क्रिकेटर हिकेन शाह ने आज कहा कि बीसीसीआई का उन्हें साथी क्रिकेटरों को ‘भ्रष्टाचार की पेशकश’ का दोषी पाने से वह ‘स्तब्ध’ हैं और साथ ही कहा कि उन्होंने ‘कोचिंग’ के लिए प्रवीण तांबे से संपर्क किया था.

लंकाशर लीग में क्लब क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड में मौजूद हिकेन ने ‘टाइम्स नाउ’ से कहा, ‘मैं स्तब्ध हूं. मैं किसी अनियमित गतिविधि से जुडा नहीं रहा. मैंने बीसीसीआई को जवाब दिया है और इससे अधिक मैं कुछ नहीं कह सकता.

बीसीसीआई ने कहा कि हिकेन को प्रतिभागियों के लिए बोर्ड की भ्रष्टाचार रोधी संहिता का दोषी पाया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए यह मामला अनुशासन समिति के पास भेज दिया गया है. पता चला है कि हिकेन ने ‘भ्रष्टाचार की पेशकश’ मुंबई की टीम के अपने साथी प्रवीण तांबे को की थी जिसने इस घटना की जानकारी बीसीसीआई को दी थी.
हिकेन ने मुंबई के लिए 37 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और इनमें 42.35 की औसत से 2160 रन बनाए. हिकेन ने कहा, मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है. मैं कोचिंग के लिए प्रवीण तांबे से मिला था और किसी अनियमित गतिविधि के लिए नहीं.

Next Article

Exit mobile version