22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SA vs WI: 35 छक्के, 2 शतक, 517 रन, दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज टी20 मुकाबले में रिकॉर्ड्स की लगी झड़ी

South Africa vs West Indies T20I Match Records: रविवार को दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा रोमांचक टी20 मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी.

South Africa vs West Indies T20I Match: रविवार को दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा. वहीं इस मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरिबियाई टीम ने 258 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से जोनासन चार्ल्स ने 46 गेंद में 11 छक्के और 10 चौके की मदद से ताबड़तोड़ 118 रन बनाएं. इतना बड़े टारगेट के बाद लगा कि वेस्टइंडीज टीम आसानी से यह मुकाबला जीत जाएगी. पर दक्षिण अफ्रीकी टीम ने मुकाबले में और धमाल मचा दिया और यह मैच 18.5 ओवर्स में ही जीत लिया. अफ्रीका की ओर से सलामी बल्लेबाज क्विटंन डिकॉक ने 44 गेंदों में 8 छक्के और 9 चौके की मदद से 100 रन बनाएं.

पूरे मुकाबले में रिकॉर्ड्स की लगी झड़ी

दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टी0 इंटरनेशनल इतिहास का सबसे बड़ा चेज किया. अफ्रीकी टीम ने इस मैच में 259 रन का टारेगेट चेज किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (244 रन) के नाम था.

दोनों टीमों के रनों को जोड़कर इस मुकाबले में कुल 517 रन बने. यह टी20 क्रिकेट के एक मैच में बनने वाला सबसे ज्यादा रन है. इससे पहले पीएसएल में 2023 में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और मुल्तान सुल्तांस के मैच में 515 रन बने थे.

वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले में अपना सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल रन 258 रन बनाया. वहीं इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने यह रन चेज कर उन्होंने ने भी अपना टी20 का सर्वाच्च स्कोर 259 रन बनाया.

टी20 के इस इंटरनेशनल मुकाबले में सबसे अधिका बाउंड्री लगी. इस मैच में कुल 81 गेंदे बाउंड्री पार गई.

इस टी20 मैच में कुल 35 छक्के लगे. यह एक टी20 मुकाबले में सबसे ज्यादा छक्के है.

इस मैच में क्विटंन डिकॉक ने 15 गेंद पर 50 रन बनाएं. यह दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल फिफ्टी थी.  

दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में 100 रन का टारगेट 5.3 ओवर में ही पूरा कर लिया. यह टी20 इतिहास में सबसे तेज 100 रन थे.

Also Read: WPL 2023 चैंपियन मुंबई पर हुई पैसों की बारिश, किसे मिला कौनसा अवॉर्ड, जानिए यहां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें