22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स पर प्रतिबंध के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जायेगा इंडिया सीमेंट्स

चेन्नई : चेन्नई सुपर किंग्स की मालिक इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय की शरण में जाने की सोच रहा है. कंपनी के शीर्ष सूत्र ने कहा कि उन्होंने लोढा समिति के सुझावों पर बात की है और फैसला किया है कि राहत के लिये वे उच्चतम न्यायालय […]

चेन्नई : चेन्नई सुपर किंग्स की मालिक इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय की शरण में जाने की सोच रहा है. कंपनी के शीर्ष सूत्र ने कहा कि उन्होंने लोढा समिति के सुझावों पर बात की है और फैसला किया है कि राहत के लिये वे उच्चतम न्यायालय का द्वार खटखटायेंगे.

गौरतलब हो कि कई सितारों खिलाडियों से सजी और आईपीएल की दो बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स और पहले सत्र की विजेता राजस्थान रॉयल्स को अपने प्रमुख अधिकारियों गुरुनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा के 2013 सत्र के दौरान सट्टेबाजी गतिविधियों में शामिल रहने के कारण आज इस धनाढ्य क्रिकेट लीग से दो साल के निलंबित कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें