चेन्नई सुपर किंग्स पर प्रतिबंध के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जायेगा इंडिया सीमेंट्स

चेन्नई : चेन्नई सुपर किंग्स की मालिक इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय की शरण में जाने की सोच रहा है. कंपनी के शीर्ष सूत्र ने कहा कि उन्होंने लोढा समिति के सुझावों पर बात की है और फैसला किया है कि राहत के लिये वे उच्चतम न्यायालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 6:39 PM

चेन्नई : चेन्नई सुपर किंग्स की मालिक इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय की शरण में जाने की सोच रहा है. कंपनी के शीर्ष सूत्र ने कहा कि उन्होंने लोढा समिति के सुझावों पर बात की है और फैसला किया है कि राहत के लिये वे उच्चतम न्यायालय का द्वार खटखटायेंगे.

गौरतलब हो कि कई सितारों खिलाडियों से सजी और आईपीएल की दो बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स और पहले सत्र की विजेता राजस्थान रॉयल्स को अपने प्रमुख अधिकारियों गुरुनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा के 2013 सत्र के दौरान सट्टेबाजी गतिविधियों में शामिल रहने के कारण आज इस धनाढ्य क्रिकेट लीग से दो साल के निलंबित कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version