चैंपियन्स लीग टी20 तुरंत प्रभाव से खत्म, नहीं मिल रहे हैं दर्शक

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय से नियुक्त न्यायमूर्ति लोढ़ा समिति के आईपीएल टीमों चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रायल्स को दो साल के लिये निलंबित करने के कडे फैसले के एक दिन बाद ही क्रिकेट प्रशासकों ने आज चैंपियन्स लीग टी20 टूर्नामेंट को तुरंत प्रभाव से खत्म करने का निर्णय किया. मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 3:33 PM

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय से नियुक्त न्यायमूर्ति लोढ़ा समिति के आईपीएल टीमों चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रायल्स को दो साल के लिये निलंबित करने के कडे फैसले के एक दिन बाद ही क्रिकेट प्रशासकों ने आज चैंपियन्स लीग टी20 टूर्नामेंट को तुरंत प्रभाव से खत्म करने का निर्णय किया.

मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है, चैंपियन्स लीग ट्वेंटी20 की संचालन परिषद ने आज पुष्टि की कि इस टी20 लीग को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाएगा. चैंपियन्स लीग ट्वेंटी20 की संचालन परिषद में शामिल भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई), क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने सर्वसम्मति से यह फैसला किया.

विज्ञप्ति के अनुसार, इसलिए अब 2015 में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सितंबर-अक्तूबर में होने वाली चैंपियन्स लीग अब नहीं होगी. चैंपियन्स लीग को शुरु से ही बहुत अधिक समर्थन नहीं मिल रहा था और उसे बंद करने की संभावना बनी हुई थी. ऐसे में लोढा समिति की रिपोर्ट आ गयी जिसके बाद चैंपियन्स लीग ट्वेंटी20 की संचालन परिषद ने फैसला लेने में देर नहीं की.
लोढा समिति ने लीग के मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और उपविजेता होने के कारण इसमें भाग लेने का अधिकार रखने वाली एक अन्य टीम को दो साल के लिये निलंबित कर दिया. विज्ञप्ति में कहा गया है, यह प्रतियोगिता 2009 में बीसीसीआई, सीए और सीएसए ने शुरु की थी. संचालन परिषद का मानना है कि टूर्नामेंट का दर्शकों का सीमित समर्थन मिलने के कारण इसे बंद करना उचित फैसला है.
बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा, यह मुश्किल फैसला था क्योंकि चैंपियन्स लीग टी20 दुनिया भर की घरेलू टी20 प्रतियोगिताओं जैसे भारत में आईपीएल, ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश और दक्षिण अफ्रीका में रैम स्लैम टी20 में अतिरिक्त उर्जा भरती थी.
उन्होंने कहा, यह विश्व भर के खिलाडियों के लिये अपना कौशल दिखाने का शानदार मंच था और पिछले छह सत्रों में इसमें भाग लेने वाली टीमों ने इसके अनुभव का पूरा लुत्फ उठाया. ठाकुर ने कहा, दुर्भाग्य से मैदान से बाहर चैंपियन्स लीग टी20 को प्रशसंकों का आशानुरुप समर्थन नहीं मिला. हमने अपने सभी व्यावसायिक भागीदारों से परामर्श करने और सभी संबंधित पक्षों की अनुबंध संबंधी शर्तों को पूरा करने के बाद यह फैसला किया.
उन्होंने कहा, संचालन परिषद चैंपियन्स लीग टी20 में शामिल रहे लोगों और टूर्नामेंट में भाग लेने वाली प्रत्येक टीम का आभार व्यक्त करती है. लीग को खत्म करने को लेकर बाकी औपचारिकताएं जल्द ही पूरी कर ली जाएंगी.
चैंपियन्स लीग टी20 को खत्म करने के फैसले का मतलब है कि बीसीसीआई और अन्य हितधारकों को मिनी आईपीएल का आयोजन करने में दिक्कत होगी. पहले सितंबर में इस तरह के टूर्नामेंट की योजना बनायी जा रही थी. कुल मिलाकर चैंपियन्स लीग की जगह किसी अन्य टूर्नामेंट के आयोजन की संभावना समाप्त हो गयी है.
कई सितारा खिलाडियों से सजी महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और पहले सत्र की विजेता राजस्थान रायल्स को उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति ने इनके प्रमुख अधिकारियों गुरुनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा के 2013 सत्र के दौरान सट्टेबाजी गतिविधियों में शामिल रहने के कारण कल आईपीएल से दो साल के निलंबित कर दिया था.
सीएसके के पूर्व टीम प्रिंसिपल मयप्पन और राजस्थान रायल्स के सह मालिक कुंद्रा को भी सट्टेबाजी में लिप्त रहने तथा आईपीएल और खेल को बदनाम करने के लिये आजीवन निलंबित कर दिया गया. समिति ने 22 जनवरी के फैसले में उच्चतम न्यायालय की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि सीएसके का चेहरा माने जाने वाले मयप्पन और कुंद्रा ने क्रिकेट, बीसीसीआई और आईपीएल को बदनाम किया है और उन्हें कोई रियायत नहीं दी जानी चाहिये.
इस फैसले से स्तब्ध चेन्नई सुपर किंग्स के मालिकों ने अपने वकीलों से बात की और अब वे उच्चतम न्यायालय की शरण लेने की सोच रहे हैं. चेन्नई टीम में महेंद्र सिंह धौनी, सुरेश रैना, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे भारतीय टीम के सदस्य हैं.
दूसरी ओर राजस्थान के मेंटर राहुल द्रविड हैं जबकि इसके लिये भारत के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे और स्टुअर्ट बिन्नी खेलते हैं. यह टीम भी न्यायालय के द्वार खटखटाने की सोच रही है लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति का फैसला होने से उन्हें राहत मिलने की उम्मीद कम है.

Next Article

Exit mobile version