मुश्किलों से घिरी बीसीसीआई को तुरंत आपात बैठक बुलाना चाहिए : पवार

मुंबई : मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शरद पवार ने उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित न्यायमूर्ति लोढा समिति द्वारा चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के दो साल के निलंबन के फैसले को देखते हुए मुश्किलों से घिरी बीसीसीआई को तुरंत आपात बैठक बुलाने के लिए कहा है. पवार ने बीसीसीआई के प्रमुख जगमोहन डालमिया को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 3:46 PM

मुंबई : मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शरद पवार ने उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित न्यायमूर्ति लोढा समिति द्वारा चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के दो साल के निलंबन के फैसले को देखते हुए मुश्किलों से घिरी बीसीसीआई को तुरंत आपात बैठक बुलाने के लिए कहा है.

पवार ने बीसीसीआई के प्रमुख जगमोहन डालमिया को लिखे एक पत्र में कहा, गुरुनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा को निलंबित करने और साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को दो साल के लिए निलंबित करने के न्यायमूर्ति लोढा समिति के फैसले को देखते हुए चर्चा करने एवं इसे लेकर आगे की कार्रवाई के लिए बोर्ड की कार्य समिति…एसजीएम की आपात बैठक बुलाने की जरुरत है.

उन्‍होंने पत्र में कहा, सभी जरुरी कदम उठाना जरुरी है और बोर्ड के हित में है ताकि बीसीसीआई और देश में क्रिकेट खेल की विश्वसनीयता बहाल की जा सके. बोर्ड के लिए इस विषय में अग्रसक्रिय होना और क्रिकेट के खेल को स्वच्छ बनाने के लिए सभी जरुरी कार्रवाई करना आवश्यक है.

Next Article

Exit mobile version