21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजवान का अर्धशतक, पाकिस्तान ने श्रीलंका को दिये 287 रन का लक्ष्‍य

पल्लेकेल : मोहम्मद रिजवान के 38 गेंद में 52 रन की मदद से पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में आज आठ विकेट पर 287 रन बना लिये. अजहर अली ने कप्तानी पारी खेलते हुए 79 रन बनाये जबकि अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक ने 51 गेंद में 51 रन बनाये. दोनों […]

पल्लेकेल : मोहम्मद रिजवान के 38 गेंद में 52 रन की मदद से पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में आज आठ विकेट पर 287 रन बना लिये. अजहर अली ने कप्तानी पारी खेलते हुए 79 रन बनाये जबकि अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक ने 51 गेंद में 51 रन बनाये. दोनों ने चौथे विकेट के लिये 83 रन की साझेदारी की. इससे पहले पाकिस्तान ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था.

पाकिस्तान की बल्लेबाजी का आकर्षण हालांकि रिजवान की पारी रही जिन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया. पाकिस्तान ने आखिरी दस ओवरों में 88 रन बनाये. अनवर अली ने सातवें विकेट के लिये रिजवान के साथ 56 रन जोडे. वह 20 गेंद में 29 रन बनाकर नाबाद रहे.

पाकिस्तान ने दाम्बुला में पहला मैच छह विकेट से जीता था. नौवीं रैकिंग वाली पाकिस्तानी टीम को 2017 में इंग्लैंड में होने वाली आठ देशों की चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये क्वालीफाई करने के लिये यह श्रृंखला जीतनी होगी. अहमद शहजाद (30) ने पहले विकेट के लिये अजहर के साथ 59 रन जोडे. उसे बायें हाथ के स्पिनर सचित पतिराना ने 14वें ओवर में बोल्ड किया. पहले मैच में शतक जमाने के अलावा चार विकेट लेकर पाकिस्तान की जीत के नायक रहे मोहम्मद हफीज नौ ही रन बना सके.

बाबर आजम 24वें ओवर में आउट हुए और उस समय स्कोर तीन विकेट पर 96 रन हो गया था. उन्हें मिलिंदा सिरिवर्धना ने 12 के स्कोर पर पवेलियन भेजा लेकिन इसके बाद मलिक और अजहर ने पारी को संभाला. श्रीलंका के लिये पतिराना और लसिथ मलिंगा ने दो दो विकेट लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें