नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने आज आईपीएल मैचों में कथित सट्टेबाजी के मामलों में मनी लाउंड्रिंग से जुडी जांच में मुंबई और दिल्ली से तीन संदिग्ध सटोरियों को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने कहा कि गिरफ्तारियां एजेंसी के अहमदाबाद क्षेत्रीय कार्यालय से की गई. इससे पहले कल विभिन्न शहरों में छापे मारे गए थे.
एक सूत्र ने कहा , गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों में दिल्ली के अमन कपूर और आशीष ग्रोवर और मुंबई का परेश भाटिया शामिल है. उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर अहमदाबाद भेजा गया है. उन्हें धनशोधन रोकथाम कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है. भाटिया को विशेष अदालत में पेश किया गया जिसने उसे पांच दिन के लिये ईडी की हिरासत में भेज दिया.
एजेंसी की अहमदाबाद ईकाई ने संदिग्ध सटोरियों और उनके साथियों के दिल्ली, मुंबई, नागपुर और भोपाल स्थित विभिन्न ठिकानों पर कल छापे मारे थे. मुंबई में भाटिया के घर पर छापा मारा गया. दिल्ली में गुप्ता, कपूर और ग्रोवर के घर पर छापे मारे गए.
सूत्रों के अनुसार ये लोग कथित तौर पर रितेश बंसल नामक एक व्यक्ति के साथ काम कर रहे थे जिसे मई में ईडी की इसी ईकाई ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था. ये संदिग्ध विदेशी वेबसाइट के मार्फत भी कथित तौर पर सट्टा लगाते थे. कल नागपुर में ईडी अधिकारियों ने संजय अग्रवाल उर्फ छोटू नागपुर नामक एक व्यक्ति के परिसरों में भी छापे मारे थे.