आइपीएल-9 में दिखेगी रांची की टीम !
मुंबई/रांची : इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में चेन्नई सुपरिकंग्स और राजस्थान रॉयल्स की जगह लेने के लिए सात शहर तैयार हैं. इन सात शहरों में टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का गृहनगर रांची भी शामिल है. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस आरएम लोढ़ा कमेटी ने सीएसके और रॉयल्स को दो साल के […]
मुंबई/रांची : इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में चेन्नई सुपरिकंग्स और राजस्थान रॉयल्स की जगह लेने के लिए सात शहर तैयार हैं. इन सात शहरों में टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का गृहनगर रांची भी शामिल है. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस आरएम लोढ़ा कमेटी ने सीएसके और रॉयल्स को दो साल के लिए सस्पेंड करने की सिफारिश की थी.
इसके चलते आइपीएल में केवल छह टीमें रह गयी हैं. बीसीसीआइ के शीर्ष अधिकारी अब एक आपात योजना पर काम कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लीग आठ टीमों का टूर्नामेंट ही रहे. इसीलिए अगले साल यानी 2016 में होनेवाले आइपीएल नौ से पहले बीसीसीआइ इन टीमों की जगह भरने पर विचार कर रहा है.
नयी टीम के लिए आठ बिजनेस ग्रुप दिखा रहे रुचि
एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार दोनों टीमों चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की जगह लेने के लिए सात शहरों को फ्रेंचाइजी के रूप में चिन्हित किया गया है. इन शहरों में रांची के अलावा पुणो, कोच्चि, इंदौर, अहमदाबाद, रायपुर और कानपुर शामिल हैं. इसके तहत लीग में दो नयी फ्रेंचाइजियों को शामिल किया जायेगा और इसके लिए आठ व्यापारिक घराने रुचि दिखा रहे हैं.
नयी टीमों को खरीदने के लिए सज्जन जिंदल, स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल, गौतम अडाणी, वीडियोकॉन के वेणुगोपाल धूत, हीरो ग्रुप के पवन मुंजाल, हर्ष गोयनका, तेलंगाना के बिजनेसमैन प्रसाद पोटलूरी और दक्षिण अफ्रीकी बिजनेसमैन अजय गुप्ता रुचि दिखा रहे हैं.