लंदन :इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से लार्ड्स पर दूसरा एशेज टेस्ट मैच खेला जाएगा. दूसरे एशेज टेस्ट का पहला दिन खास रहने वाला है. ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान और दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शामिल रिकी पोंटिंग इस मौके पर मौजूद रहेंगे. पोंटिंग दूसरे एशेज टेस्ट के पहले दिन के खेल की शुरुआत से पहले लार्ड्स पर घंटी बजायेंगे.
पांच बार के एशेज विजेता पोंटिंग घंटी बजाने वाले सातवें ऑस्ट्रेलियाई होंगे. उनसे पहले दिवंगत रिची बेनो, ग्लेन मैकग्रा और शेन वार्न यह सम्मान हासिल कर चुके हैं. पोंटिंग ने 17 बरस के अपने कैरियर में 168 टेस्ट खेलकर 51.85 की औसत से रन बनाये. वह ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं जिन्होंने 48 टेस्ट जीते. उन्होंने लार्ड्स पर चार टेस्ट खेले जिनमें से तीन इंग्लैंड और एक पाकिस्तान के खिलाफ खेला है. इसके अलावा यहां उन्होंने आठ वनडे मैच भी खेले.