13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड में टेस्‍ट श्रृंखला के बाद संन्यास लेंगे यूनिस खान

कराची : पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज यूनिस खान ने क्रिकेट से संन्‍यास लेने पर विचार कर रहे हैं. यूनिस ने कहा है कि वह अपनी टीम को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने के बाद संन्यास लेना चाहते हैं. श्रीलंका दौरे में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले […]

कराची : पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज यूनिस खान ने क्रिकेट से संन्‍यास लेने पर विचार कर रहे हैं. यूनिस ने कहा है कि वह अपनी टीम को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने के बाद संन्यास लेना चाहते हैं.

श्रीलंका दौरे में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले यूनिस ने पाल्लेकल में अंतिम टेस्ट मैच में नाबाद 171 रन की बेहतरीन पारी खेली थी जिससे उनकी टीम 377 रन का लक्ष्य हासिल करने में सफल रही थी. इससे पाकिस्तान 2-1 से श्रृंखला जीतने में सफल रहा था.

लेकिन यूनिस ने कहा कि अभी उनका संन्यास लेने का विचार नहीं है. उन्होंने कहा, मैं अपनी शर्तों पर संन्यास लूंगा. मैं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में पाकिस्तान की जीत में योगदान देना चाहता हूं. यूनिस ने कहा, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज करने से पाकिस्तान महान टीम बन जाएगी. मैंने ऑस्ट्रेलिया में शतक नहीं बनाया है और संन्यास लेने से पहले मैं यह उपलब्धि भी हासिल करना चाहता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें