कोहनी को 15 डिग्री तक मोड़कर गेंदबाजी करने के नियम का फायदा उठाना चाहते हैं आर अश्विन

नयी दिल्ली : विश्व क्रिकेट में साफ- सुथरा एक्शन रखने वाले कुछेक ऑफ स्पिनरों में से एक भारत के रविचंद्रन अश्विन ने स्वीकार किया कि भले ही उन्होंने सीधे हाथ से गेंदबाजी करना सीखा है लेकिन आधुनिक खेल में कोहनी को 15 डिग्री तक मोड़ने की अनुमति के नियम का उपयोग करने की जरूरत है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 2:51 PM

नयी दिल्ली : विश्व क्रिकेट में साफ- सुथरा एक्शन रखने वाले कुछेक ऑफ स्पिनरों में से एक भारत के रविचंद्रन अश्विन ने स्वीकार किया कि भले ही उन्होंने सीधे हाथ से गेंदबाजी करना सीखा है लेकिन आधुनिक खेल में कोहनी को 15 डिग्री तक मोड़ने की अनुमति के नियम का उपयोग करने की जरूरत है.

अश्विन की बांग्लादेश में 2014 में लंबी बांह की शर्ट पहनकर खेलने के लिए आलोचना हुई थी लेकिन यह ऑफ स्पिनर इसे गलत नहीं मानता.अश्विन ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, नियम बनाना मेरा काम नहीं है. मेरा काम खेलना है. यदि 15 डिग्री के नियम का फायदे के तौर पर उपयोग किया जा सकता है तो फिर मुझे पीछे क्यों हटना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version