एशेज श्रृंखला : दूसरे टेस्ट में स्मिथ ने जड़ा दोहरा शतक,ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत

लंदन : स्टीवन स्मिथ के पहले दोहरे शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एशेज क्रिकेट टेस्ट पर अपनी पकड मजबूत रखी है. स्मिथ ने 215 रन बनाये और यह लार्ड्स पर सातवां सर्वोच्च व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर है. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन आज चाय तक सात विकेट पर 562 रन बना लिये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 9:57 PM

लंदन : स्टीवन स्मिथ के पहले दोहरे शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एशेज क्रिकेट टेस्ट पर अपनी पकड मजबूत रखी है. स्मिथ ने 215 रन बनाये और यह लार्ड्स पर सातवां सर्वोच्च व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर है. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन आज चाय तक सात विकेट पर 562 रन बना लिये.

इंग्लैंड के लिये स्टुअर्ट ब्राड ने 26 ओवर में 79 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि अनियमित स्पिनर जो रुट ने दो विकेट चटकाये जिनमें स्मिथ का विकेट शामिल है. ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 337 रन से आगे खेलना शुरु किया था. सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स 158 रन पर खेल रहे थे जबकि स्मिथ 129 रन पर नाबाद थे. इंग्लैंड के गेंदबाजों की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को चाय तक 600 रन पर नहीं पहुंचने दिया.

मध्यम तेज गेंदबाज ब्राड ने 36 गेंद के भीतर 19 रन देकर तीन विकेट लिये जिनमें रोजर्स का विकेट शामिल था. रोजर्स और स्मिथ ने 284 रन की साझेदारी की जो लार्ड्स पर किसी भी विकेट के लिये ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी साझेदारी है. रोजर्स की शुरुआत आज अच्छी नहीं रही. जेम्स एंडरसन की पहली ही गेंद उन्हें हेलमेट पर लगी और मैदान पर उपचार कराना पडा. ब्राड ने उन्हें पवेलियन भेजा.

ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट 362 रन पर गिरा. रोजर्स ने अपनी पारी में 300 गेंदों का सामना करके 28 चौके लगाये. उन्होंने स्मिथ के साथ मिलकर लार्ड्स पर 260 रन की साझेदारी का मार्क टेलर और माइकल स्लेटर का 1993 में बनाया रिकार्ड तोडा. वहीं आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज बल्लेबाज स्मिथ ने 17वें चौके के साथ 150 रन पूरे किये.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क सिर्फ सात रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर स्क्वेयर लेग में गैरी बालांस को कैच दे बैठे. ब्राड ने एडम वोजेस और मिशेल मार्श को आउट किया लेकिन स्मिथ डटे रहे. दो टेस्ट पहले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 199 रन पर आउट हुए स्मिथ ने आफ स्पिनर मोईन अली को अपनी पारी का 24वां चौका लगाकर 200 रन पूरे किये. उसके बाद उन्होंने लार्ड्स पर ऑस्ट्रेलिया के लिये दूसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया.

एक पारी में उनसे अधिक रन क्रिकेट के इस मक्का पर ऑस्ट्रेलिया के लिये डान ब्रैडमेन ने ही बनाये हैं जिन्होंने 1930 में 254 रन की पारी खेली थी. यह 85 बरस पुराना रिकार्ड तोडने की उनकी उम्मीदों पर रुट ने पानी फेर दिया जिन्होंने उन्हें पगबाधा आउट किया.

Next Article

Exit mobile version