जिंबाब्वे दौरे को अजेय बनाने के लिए कल मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया
-मैच भारतीय समयानुसार शाम चार बजकर 30 मिनट से शुरू होगा- हरारे : कल भारतीय क्रिकेट टीम जिंबाब्वे दौरे को अजेय बनानेके लिए उतरेगी. अब तक भारत ने इस दौरे में तीनों वनडे और एक टी-20 मैच जीता है.पहले वनडे में भारत को कडी टक्कर देने के बावजूद जिंबाब्वे की टीम बाकी मैचों में उम्मीदों […]
-मैच भारतीय समयानुसार शाम चार बजकर 30 मिनट से शुरू होगा-
हरारे : कल भारतीय क्रिकेट टीम जिंबाब्वे दौरे को अजेय बनानेके लिए उतरेगी. अब तक भारत ने इस दौरे में तीनों वनडे और एक टी-20 मैच जीता है.पहले वनडे में भारत को कडी टक्कर देने के बावजूद जिंबाब्वे की टीम बाकी मैचों में उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रही। कल टीम के साथ घरेलू दर्शकों के सामने एकजुट होकर सांत्वना भरी जीत दर्ज करने का अंतिम मौका होगा.
लेकिन जिंबाब्वे की राह आसान नहीं होगा क्योंकि भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी है और कल का मैच जीतकर दौरे पर क्लीनस्वीप पूरा करना चाहेगी.जिंबाब्वे को अगर भारत को हराना है तो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा और साथ ही सभी मौकों का फायदा उठाना होगा.भारत के सामने चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि अब तक टीम के प्रत्येक सदस्य ने योगदान दिया है.
भारत ने दौरे के लिए दूसरे दर्जे की टीम भेजी थी लेकिन उसे जिंबाब्वे को हराने में अधिक परेशानी का सामना नहीं करना पडा.
वनडे में मैन आफ द सीरीज बने फार्म में चल रहे बल्लेबाजी अंबाती रायुडू के चोट का भी टीम पर अधिक असर नहीं पडा क्योंकि उनके विकल्प के तौर पर टीम में शामिल हुए मनीष पांडे ने तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में पदार्पण करते हुए 71 रन की पारी खेली. भारत ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पांच खिलाड़ियों को पदार्पण कराया लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग के खेलने के अनुभव के कारण उन्हें सामंजस्य बैठाने में कोई परेशानी नहीं हुई.
कल होने वाले मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज अधिक आक्रामक रवैया अपनाने की कोशिश करेंगे.पिछले मुकाबले में भारतीय टीम एक समय 15 ओवर में दो विकेट पर 123 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में थी और एक समय ऐसा लग रहा था कि आसानी से 200 रन के करीब पहुंच जाएगी लेकिन तेज गेंबदाज क्रिस पोफू ने जल्दी जल्दी तीन विकेट चटकाकर भारत को पांच विकेट पर 178 रन के स्कोर पर रोक दिया.
भारतीय बल्लेबाज ऐसे में मेजबान टीम के गेंदबाजों को हल्के में लेने की कोशिश नहंी करेंगे जिन्होंने एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान भी प्रभावी प्रदर्शन किया था.भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने का दारोमदार एक बार फिर कप्तान अजिंक्य रहाणे और मुरली विजय की सलामी जोडी पर होगा जबकि पिछले मैच में सर्वाधिक नाबाद 39 रन बनाने वाले रोबिन उथप्पा से टीम को एक और अच्छी पारी की उम्मीद होगी.
पहले टी20 में मनीष पांडे प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे लेकिन वह तीसरे वनडे में खेली शानदार पारी से प्रेरणा लेना चाहेंगे जबकि केदार जाधव भी अच्छा प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेंगे.तीसरे वनडे में जाधव के करियर के पहले अंतरराष्ट्रीय शतक ने उन्हें रातों रात सुर्खियों में ला दिया और वह दौरे का अंत एक और अच्छी पारी के साथ करना चाहेंगे.सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह की अगुवाई में गेंदबाजी विभाग ने प्रभावित किया है.
अक्षर पटेल (17 रन पर तीन विकेट) और हरभजन (29 रन पर दो विकेट) ने पिछले मैच में मिलकर पांच विकेट चटकाए जबकि भुवनेश्वर कुमार और मोहित शर्मा जैसे गेंदबाज अपने काम को बखूबी अंजाम देने में सफल रहे हैं.दूसरी तरफ बल्लेबाजी में मेजबान टीम काफी हद तक अपने अनुभवी बल्लेबाजों हैमिल्टन मसाकाद्जा, एल्टन चिगुंबुरा और चामू चिभाभा पर निर्भर है और टीम को उम्मीद है कि ये एकजुट होकर प्रदर्शन करते हुए उसे जीत दिलाएंगे.
गेंदबाजों ने अब तक जिंबाब्वे के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और सकारात्मक रहना तथा भारतीय टीम को दबाव में डालना उनके लिए अहम होगा.टीमें इस प्रकार हैं:
भारत :अंजिक्य रहाणे : कप्तान (रोबिन उथप्पा ) विकेटकीपर , मुरली विजय, स्टुअर्ट बिन्नी, मनोज तिवारी, हरभजन सिंह, केदार जाधव, धवल कुलकर्णी, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, संदीप शर्मा, संजू सैमसन और मोहित शर्मा में से.
जिंबाब्वे :एल्टन चिगुंबुरा ( कप्तान ), रेगिस चकाबवा ( विकेटकीपर ), चामू चिभाभा, ग्रीम क्रेमर, नेविल मादजिवा, हैमिल्टन मसाकाद्जा, रिचमंड मुथुमबामी : विकेटकीपर :, तिनाशे पनयंगारा, सिकंदर रजा, डोनाल्ड तिरिपानो, प्रास्पर उत्सेया, ब्रायन विटोरी, मैलकम वालेर और सीन विलियम्स में से.