अमेरिका से स्वदेश पहुंचे आईसीसी चेयरमैन श्रीनिवासन

चेन्नई : आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन आज अमेरिका से स्वदेश लौट गये. वह दुबई से चार्टर्ड विमान से यहां पहुंचे. हाल में उच्चतम न्यायलय से नियुक्त न्यायमूर्ति आर एम लोढा समिति ने श्रीनिवासन की अध्यक्षता वाली इंडिया सीमेंट लिमिटेड की फ्रेंचाइजी और जयपुर आईपीएल प्रा लि की फ्रेंचाइजी को इंडियन प्रीमियर लीग से दो साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 8:23 PM

चेन्नई : आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन आज अमेरिका से स्वदेश लौट गये. वह दुबई से चार्टर्ड विमान से यहां पहुंचे. हाल में उच्चतम न्यायलय से नियुक्त न्यायमूर्ति आर एम लोढा समिति ने श्रीनिवासन की अध्यक्षता वाली इंडिया सीमेंट लिमिटेड की फ्रेंचाइजी और जयपुर आईपीएल प्रा लि की फ्रेंचाइजी को इंडियन प्रीमियर लीग से दो साल के लिये निलंबित कर दिया था.

समिति ने श्रीनिवासन के दामाद और आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के अधिकारी गुरुनाथ मयप्पन को भी किसी तरह के क्रिकेट मैचों में शामिल रहने से आजीवन निलंबित कर दिया था. राजस्थान रायल्स के पूर्व सह मालिक राज कुंद्रा को भी निलंबित किया गया था. श्रीनिवासन ने मीडियाकर्मियों से बात नहीं की.

Next Article

Exit mobile version