भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टी20 मुकाबले में नजरें युवराज पर

राजकोट : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच कल यहां होने वाले एकमात्र टी20 मैच में सभी की नजरें टीम में वापसी कर रहे युवराज सिंह पर लगी होगी. आगामी व्यस्त सत्र का आगाज करने वाले इस मैच में भारत ने जहां मजबूत टीम उतारी है, वहीं आस्ट्रेलिया की टीम में अधिकांश अनुभवहीन खिलाड़ी हैं. इंग्लैंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2013 1:18 PM

राजकोट : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच कल यहां होने वाले एकमात्र टी20 मैच में सभी की नजरें टीम में वापसी कर रहे युवराज सिंह पर लगी होगी. आगामी व्यस्त सत्र का आगाज करने वाले इस मैच में भारत ने जहां मजबूत टीम उतारी है, वहीं आस्ट्रेलिया की टीम में अधिकांश अनुभवहीन खिलाड़ी हैं. इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला से पहले आस्ट्रेलिया अपने युवा खिलाड़ियों को आजमाना चाहेगा.

मौसम की गाज हालांकि इस मैच पर गिर सकती है. प्रदेश भर में भारी वर्षा हो रही है और मौसम विभाग ने कल यहां बारिश की आशंका जताई है. भारत के अधिकांश खिलाड़ियों ने चैम्पियंस लीग टी20 टूर्नामेंट या भारत ए के लिये खेलकर तैयारी पुख्ता कर ली है और जार्ज बेली की कप्तानी वाली आस्ट्रेलियाई टीम पर उनका पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है.

दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए सात टी20 मैचों में से चार आस्ट्रेलिया ने जीते हैं. भारत ने पिछला टी20 मैच पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल दिसंबर में अहमदाबाद में खेला था. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दो महीने के ब्रेक के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जीत के साथ आगाज करना चाहेंगे. सभी की नजरें हालांकि युवराज पर लगी होंगी जिन्हें भारत ए और इंडिया ब्लू के लिये अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टीम में वापसी का मौका मिला है.

युवराज ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ बेंगलूर में टी20 मैच में 35 गेंद में 52 रन बनाये थे. वह अपनी स्पिन गेंदबाजी से भी काफी उपयोगी साबित होते हैं.

Next Article

Exit mobile version