24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”टर्बनेटर” ने विराट कोहली और रवि शास्‍त्री की तारीफों के पुल बांधे

नयी दिल्ली : लगभग दो साल तक बाहर रहने के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करने वाले हरभजन सिंह ने टेस्ट कप्तान विराट कोहली और टीम निदेशक रवि शास्त्री की जमकर तारीफ की है. तारीफ करते हुए कहा कि इन दोनों ने उन्हें अहसास दिलाया कि उनकी टीम में जरुरत है. हरभजन को पहले बांग्लादेश […]

नयी दिल्ली : लगभग दो साल तक बाहर रहने के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करने वाले हरभजन सिंह ने टेस्ट कप्तान विराट कोहली और टीम निदेशक रवि शास्त्री की जमकर तारीफ की है. तारीफ करते हुए कहा कि इन दोनों ने उन्हें अहसास दिलाया कि उनकी टीम में जरुरत है.

हरभजन को पहले बांग्लादेश के खिलाफ पिछले महीने एकमात्र टेस्ट के लिये टीम में लिया गया और बाद में उन्होंने जिंबाब्‍वे दौरे के लिये सीमित ओवरों की टीम में भी वापसी की. बांग्लादेश में वापसी के बाद ड्रेसिंग रुम के बदले माहौल के बारे में इस स्पिनर ने कहा कि कोहली और शास्त्री की वजह से उन्होंने सहज महसूस किया.

उन्होंने कहा, जब मैं ड्रेसिंग रुम में गया और इधर उधर देखा तो सभी नये चेहरे थे. यह जानकर अच्छा लगा कि टीम में इतने नये खिलाड़ी हैं और मैं अब भी उसका हिस्सा हूं. हरभजन ने कहा, ड्रेसिंग रुम में हमारी ब्रीफिंग हुई और विराट ने टीम को संबोधित किया और मेरा जिक्र किया. उसने कहा, ‘हम चाहते हैं कि 20 विकेट लेने में आप हमारी मदद करें.
हम इस सत्र में आपको अपना हिस्सा बनाना चाहते हैं क्योंकि हमारा लक्ष्य हर टेस्ट मैच में जीत दर्ज करना है. हम चाहते हैं कि आप अपने अनुभव और कौशल के दम पर अन्य गेंदबाजों की भी मदद करें.उन्होंने बीसीसीआई.टीवी से कहा, रवि (शास्त्री) भाई ने भी मेरी काफी तारीफ की और मेरा मनोबल बढाया. इससे मुझे लगा कि मेरी जरुरत है. इसके बाद सब कुछ दो साल पहले की तरह सामान्य हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें