आधुनिक क्रिकेट की जरुरतों के लिये मानसिक रुप से तैयार : पुजारा

चेन्नई : भारत ए क्रिकेट टीम के कप्तान चेतेश्वर पुजारा ऑस्‍ट्रेलिया ए टीम के साथ भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्‍होंने कहा, उनके खेल में कोई तकनीकी खामी नहीं है और यार्कशर में काउंटी क्रिकेट खेलकर वह आधुनिक क्रिकेट की जरुरतों के लिये मानसिक रुप से तैयार हो गए हैं. इंग्लैंड और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 4:45 PM

चेन्नई : भारत ए क्रिकेट टीम के कप्तान चेतेश्वर पुजारा ऑस्‍ट्रेलिया ए टीम के साथ भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्‍होंने कहा, उनके खेल में कोई तकनीकी खामी नहीं है और यार्कशर में काउंटी क्रिकेट खेलकर वह आधुनिक क्रिकेट की जरुरतों के लिये मानसिक रुप से तैयार हो गए हैं.

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में खराब प्रदर्शन के बाद पुजारा भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हो गए थे. विशेषज्ञों का मानना है कि तकनीकी खामियों के कारण वह विदेशी हालात में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते.

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनधिकृत टेस्ट श्रृंखला में भारत ए की कप्तानी करने जा रहे पुजारा को यकीन है कि वह जल्दी ही फार्म में लौटेंगे. उन्होंने कहा , यार्कशर में खेलने से काफी मदद मिलेगी क्योंकि वहां हालात चुनौतीपूर्ण थे.
उन्होंने कहा , वहां रन बनाने के लिये तकनीकी तौर पर आपको सही होना पडता है और एकाग्रता बनाकर खेलना पडता है. मैने अपनी तकनीक में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है. मानसिक तैयारी अधिक जरुरी थी जिससे मुझे बल्लेबाजी में मदद मिलेगी. यह एक दौर है कि मैं ज्यादा रन नहीं बना पा रहा.

Next Article

Exit mobile version