“श्रीलंका को उसकी धरती पर हरायेगा भारत”

मुंबई : भारत के महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने टीम इंडिया के टेस्‍ट कप्‍तान विराट कोहली और पूरी टीम की तारीफ की है. लक्ष्‍मण का मानना है कि वर्तमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में मैच विजेताओं की भरमार है और यदि वे अपनी क्षमता से खेलते हैं तो वे आगामी श्रृंखला में श्रीलंका को उनकी सरजमीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 4:08 PM

मुंबई : भारत के महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने टीम इंडिया के टेस्‍ट कप्‍तान विराट कोहली और पूरी टीम की तारीफ की है. लक्ष्‍मण का मानना है कि वर्तमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में मैच विजेताओं की भरमार है और यदि वे अपनी क्षमता से खेलते हैं तो वे आगामी श्रृंखला में श्रीलंका को उनकी सरजमीं पर हरा सकते हैं.

श्रीलंका के खिलाफ भारत तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगा जो 12 अगस्त से शुरु होगी. लक्ष्मण ने कहा, वर्तमान भारतीय टीम ने पिछले दो साल में उपमहाद्वीप में बमुश्किल ही टेस्ट मैच खेले हैं. इसलिए भारत श्रीलंका में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये बेताब होगा. उनके लिये अपनी क्षमता से खेलना महत्वपूर्ण है.

इस कलात्मक बल्लेबाज ने कहा, मेरा हमेशा से मानना रहा है कि वर्तमान भारतीय टीम बेहद प्रतिभाशाली है और उसमें कई मैच विजेता है. मुझे पूरा विश्वास है कि यदि वे अपनी क्षमता से खेलते हैं तो वे श्रीलंका को उसकी सरजमीं पर हरा सकते हैं जो बड़ी उपलब्धि होगी.

मध्यक्रम के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि भले ही श्रीलंका अपने दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगकारा की विदाई श्रृंखला में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा. भारत की तरफ से 134 टेस्ट मैचों में खेलने वाले लक्ष्मण ने कहा, यह श्रीलंका के लिये भी बड़ी श्रृंखला होगी क्योंकि यह संगकारा की विदाई श्रृंखला होगी. मुझे पूरा विश्वास है कि वे भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे. यह काफी करीबी श्रृंखला होगी.

लक्ष्मण ने वर्तमान टेस्ट कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा, मुझे लगता है कि विराट को अब तक कप्तानी करने के जो सीमित अवसर मिले हैं उनमें उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. मेरा मानना है कि प्रत्येक के लिये यह महत्वपूर्ण है कि वह जितना संभव हो नैसर्गिक बना रहे. विराट हमेशा ऐसा खिलाड़ी रहा है जो आक्रामक और सकारात्मक खेल खेलता है.

उन्होंने कहा, जिस तरह से बल्लेबाज के रुप में उसमें सुधार हुआ है उससे वह पिछले दो तीन वर्षों में विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज बन गया. इससे पता चलता है कि वह उसने कितनी कडी मेहनत की और वह खिलाड़ी के रुप में सुधार करने के लिये वह कितना इच्छुक है. मुझे पूरा विश्वास है कि वह कप्तान के रुप में सुधार करने के लिये भी ऐसा करेगा.

लक्ष्मण ने कहा, उन्होंने जिस तरह से एडिलेड में जीत के लिये कोशिश की उससे मैं काफी प्रभावित हुआ और यह एक अच्छे कप्तान का गुण होता है. वह हमेशा जीत की कोशिश करता है. भारत भले ही एडिलेड में टेस्ट नहीं जीत पाया लेकिन टीम पर उन्होंने जो भरोसा दिखाया और उन्होंने जो रवैया अपनाया वह शानदार था. मुझे विश्वास है कि वह कप्तान के रुप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

लक्ष्मण ने अंजिक्य रहाणे की भी तारीफ की जिनकी अगुवाई में भारत ने हाल में समाप्त हुई जिंबाब्‍वे श्रृंखला में जीत दर्ज की. उन्होंने कहा, वह सभी प्रारुपों में बेहतरीन खिलाडी है और उन्होंने जिस तरह से जिंबाब्‍वे में कप्तानी की उसने मुझे प्रभावित किया.

Next Article

Exit mobile version