मुंबई : आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी प्रकरण को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने आज कहा कि बीसीसीआई को खेल को साफ सुथरा बनाने और इसमें लोगों की विश्वसनीयता बहाल करने की दिशा में काम करना चाहिये.
उन्होंने लोढा समिति के फैसले पर उनकी राय पूछे जाने पर चैनल से कहा , आईपीएल प्रकरण दुर्भाग्यपूर्ण है और बीसीसीआई खेल की विश्वसनीयता बहाल करने पर काम कर रही है. बोर्ड ने जस्टिस (रिटायर्ड) आर एम लोढा समिति के सुझावों पर गौर करने के लिये एक कार्यसमूह का भी गठन किया है.
लोढा समिति ने पिछले सप्ताह आईपीएल टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रायल्स पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया था. इसके अलावा उसके प्रमुख अधिकारियों गुरुनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा पर भी आजीवन प्रतिबंध लगाया गया है.
यह पूछने पर कि क्या इससे आईपीएल में लोगों की रुचि घटेगी, लक्ष्मण ने कहा, कोई भी व्यक्ति खेल से बड़ा नहीं है और खेल की जीत होनी चाहिये. यह खराब वाक्या था और मुझे यकीन है कि बीसीसीआई खेल को साफ सुथरा बनायेगा. उन्होंने कहा , आईपीएल अच्छी लीग है. यह खेल और आईपीएल के लिये जरुरी है कि इसमें अच्छी क्रिकेट खेली जाये. फोकस क्रिकेट पर होना चाहिये.