18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रो कबड्डी में अमिताभ बच्चन के बाद सौरव गांगुली ने गाया राष्ट्रगान

कोलकाता : प्रो कबड्डी लीग के कोलकाता चरण की शुरुआत राष्ट्रगान गाकर करने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने आज इस खेल का समर्थन किया और स्थानीय फ्रेंचाइजी बंगाल वारियर्स से शहर के लिए जीत दर्ज करने की अपील की. पहले टूर्नामेंट में आठ टीमों के बीच सातवें स्थान पर रही बंगाल वारियर्स […]

कोलकाता : प्रो कबड्डी लीग के कोलकाता चरण की शुरुआत राष्ट्रगान गाकर करने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने आज इस खेल का समर्थन किया और स्थानीय फ्रेंचाइजी बंगाल वारियर्स से शहर के लिए जीत दर्ज करने की अपील की.

पहले टूर्नामेंट में आठ टीमों के बीच सातवें स्थान पर रही बंगाल वारियर्स की टीम को सफलता का मंत्र देते हुए गांगुली ने कहा कि उसे पंगा लेना होगा. गांगुली ने कहा, उन्हें थोड़ा पंगा लेना होगा. हमने आईपीएल और आईएसएल जीता है. उम्मीद करते हैं कि कबड्डी में भी हम खिताब जीतेंगे. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, उम्मीद करते हैं कि अभिषेक बच्चन की टीम हमारी टीम को हल्के में लेने की गलती करेगी.

दोनों टीमों और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में राष्ट्रगान गाने के संदर्भ में गांगुली ने स्वीकार किया, मैंने इसकी काफी रिहर्सल की थी. कबड्डी को अपना पसंदीदा खेल बताते हुए ममता ने कहा, यह जमीनी स्तर का खेला है. सभी को यह पसंद है. हम सभी ने बचपन में यह खेला है. कबड्डी मेरा पसंदीदा खेल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें