पहला टेस्‍ट : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश मजबूत स्थिति में

चटगांव : सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल और महमुदुल्लाह के अर्धशतकों की मदद से बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में बारिश से प्रभावित दूसरे दिन आज यहां चार विकेट पर 179 रन बनाये. तमीम ने 129 गेंदों पर 57 रन बनाये जबकि महमुदुल्लाह तीसरे सत्र में 67 रन बनाकर आउट हुए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 10:31 PM

चटगांव : सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल और महमुदुल्लाह के अर्धशतकों की मदद से बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में बारिश से प्रभावित दूसरे दिन आज यहां चार विकेट पर 179 रन बनाये.

तमीम ने 129 गेंदों पर 57 रन बनाये जबकि महमुदुल्लाह तीसरे सत्र में 67 रन बनाकर आउट हुए. उनके आउट होने के तुरंत बाद बारिश आ गयी, जिसके कारण लगभग एक घंटे तक खेल नहीं हो पाया. बारिश थमने पर फिर खेल शुरु हुआ लेकिन अभी केवल एक गेंद हो पायी थी कि बारिश आ गयी. इसके बाद दिन का खेल आगे नहीं हो पाया.

बांग्लादेश अब दक्षिण अफ्रीका से केवल 69 रन पीछे है और उसके छह विकेट बचे हुए हैं. दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 248 रन बनाये थे. बारिश के कारण जब दिन का खेल समाप्त घोषित किया गया तब कप्तान मुशफिकर रहीम 16 और ऑलराउंडर शाकिब अल हसन एक रन पर खेल रहे थे.

बांग्लादेश ने सुबह बिना किसी नुकसान के सात रन से आगे खेलना शुरु किया. तमीम और उनके साथी सलामी बल्लेबाज इमरुल कायेस (26) ने आक्रामकता और सतर्कता भरा रवैया अपनाकर रन जुटाये और पहले विकेट के लिये 46 रन की साझेदारी की.

मध्यम गति के गेंदबाज स्टियान वान जिल ने इमरुल को आगे बढ़कर खेलने के लिये ललचाया. वह शाट जमाने में नाकाम रहे और बाकी काम विकेटकीपर क्विंटन डिकाक ने पूरा कर दिया. मोमिनुल हक (छह) ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये. उन्हें स्पिनर साइमन हार्मर ने बोल्ड किया. इसके बाद तमीम और महमुदुल्लाह ने तीसरे विकेट के लिये 89 रन की साझेदारी की. कामचलाउ स्पिनर डीन एल्गर ने स्थानीय खिलाड़ी तमीम को चाय से ठीक पहले बोल्ड किया. उन्होंने अपनी धैर्यपूर्ण पारी में तीन चौके लगाये.

महमुदुल्लाह तीसरे सत्र में वर्नोन फिलैंडर की गेंद पर पगबाधा आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 138 गेंदें खेली और दस चौके लगाये. दक्षिण अफ्रीका के मुख्य तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने 13 ओवर किये हैं लेकिन उन्हें अब भी पहले विकेट का इंतजार है. यह पहला अवसर है जबकि बांग्लादेश के खिलाफ स्टेन को इतने लंबे समय तक विकेट के लिये इंतजार करना पडा है. बांग्लादेश ने टेस्ट श्रृंखला से पहले एकदिवसीय श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हरा दिया था.

Next Article

Exit mobile version