सुंदररमन बीसीसीआई के कर्मचारी मात्र हैं, निर्णय लेने वाले नहीं : ठाकुर

नयी दिल्ली : बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने आज साफ तौर पर कहा कि आईपीएल के मुख्य संचालन अधिकारी सुंदर रमन के मामले में बोर्ड हड़बड़ी में कोई फैसला नहीं लेगा क्योंकि रमन बीसीसीआई के कर्मचारी मात्र हैं, निर्णय लेने वाले नहीं. ठाकुर ने कहा , रमन के खिलाफ कोई फैसला नहीं है. जांच चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2015 3:17 PM

नयी दिल्ली : बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने आज साफ तौर पर कहा कि आईपीएल के मुख्य संचालन अधिकारी सुंदर रमन के मामले में बोर्ड हड़बड़ी में कोई फैसला नहीं लेगा क्योंकि रमन बीसीसीआई के कर्मचारी मात्र हैं, निर्णय लेने वाले नहीं. ठाकुर ने कहा , रमन के खिलाफ कोई फैसला नहीं है.

जांच चल रही है. जब हमने कार्यभार संभाला था तब चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रायल्स के खिलाफ जांच चल रही थी. हमने लोढा समिति के फैसले का इंतजार किया. एक बार फैसला आने पर हमने कहा कि उस पर शब्दश: अमल होगा. अब रमन के खिलाफ हड़बड़ी में फैसला क्यों लिया जाये. इससे पहले श्रीनिवासन के दौर मेंरमन बोर्ड के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक था लेकिन ठाकुर ने साफ तौर पर कहा कि वह महज एक कर्मचारी है.

उन्होंने कहा , सुंदर रमन बोर्ड का एक कर्मचारी है और निर्णय लेने में उसकी कोई भूमिका नहीं है. आईपीएल की संचालन परिषद फैसले लेती है, कर्मचारी नहीं. सदस्य फैसले लेते हैं और कर्मचारी उन पर अमल करते हैं. ठाकुर ने आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला की राय से इत्तेफाक जताया कि आगे फैसला लेने से पहले बोर्ड कार्यसमूह की रिपोर्ट का इंतजार करेगा.

उन्होंने कहा , हमने एक कार्यसमूह बनाया है जो हमें रिपोर्ट देगा. हमें आईपीएल नौ के सफल संचालन के प्रयास करने हैंऔर यह भी सुनिश्चित करना है कि हितों का टकराव नहीं हो.

Next Article

Exit mobile version