पाकिस्तान में विराट कोहली का ऐसा डुप्लीकेट जिसे देखकर अनुष्का भी खा सकती हैं धोखा, फोटो हुआ वायरल

टीम इंडिया के टेस्‍ट टीम के कप्‍तान विराट कोहली इन दिनों काफी चर्चा में हैं. वैसे कोहली चाहे मैदान पर हों या न हों हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. मैदान पर होते हैं तो अपनी आक्रामक क्षवि, मैदान के बाहर अपनी महिला मित्र और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा को लेकर चर्चा पर रहते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2015 4:13 PM

टीम इंडिया के टेस्‍ट टीम के कप्‍तान विराट कोहली इन दिनों काफी चर्चा में हैं. वैसे कोहली चाहे मैदान पर हों या न हों हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. मैदान पर होते हैं तो अपनी आक्रामक क्षवि, मैदान के बाहर अपनी महिला मित्र और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा को लेकर चर्चा पर रहते हैं. लेकिन इस बार सुर्खियों में वह अन्‍य वजहों से हैं.

दरअसल पाकिस्‍तान में पाक क्रिकेट टीम का एक फैन जो पाकिस्‍तानी क्रिकेट टीम का जर्सी पहने हुए है. एकाएक चर्चा में आ गया है. यह शख्‍स भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली की तरह दिखता है. इसने अपनी फोटो सोशल मीडिया में पोस्‍ट किया. फोटो सोशल मीडिया में आने के बाद वायरल हो गया. जिसने भी उस शख्‍स की तस्‍वीर देखी अचंभित रह गये. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि विराट कोहली का यह डुप्‍लीकेट आखिर कौन है. यह रहस्‍य अभी बना हुआ है.

* पाकिस्‍तानी क्रिकेट टीम में भी है कोहली काडुप्‍लीकेट
पाकिस्‍तानी क्रिकेट टीम में विराट कोहली का डुप्‍लीकेट पहले से ही मौजूद है. पाक क्रिकेट टीम के ओपनर अहमद शहजाद कोहली के डुप्‍लीकेट हैं.
* भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाडियों का हैडुप्‍लीकेट
कोहली की ऐसे क्रिकेटर नहीं हैं जिनका डुप्‍लीकेट दुनिया में मौजूद है. बल्कि कोहली के अलावा भी कई भारतीय क्रिकेटर हैं जिनके डुप्‍लीकेट दुनिया में मौजूद हैं. सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धौनी के डुप्‍लीकेट को भी कई बार मैच के दौरान देखा गया.

Next Article

Exit mobile version