श्रीलंका के साथ दो-दो हाथ करने से पहले ऑस्‍ट्रेलिया ”ए” के खिलाफ मैदान पर नजर आयेंगे कोहली

नयी दिल्ली : भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने विश्राम के बाद वापसी करने के लिये ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चेन्नई में 28 से 31 जुलाई को होने वाले चार दिन के मैच में खेलने का फैसला किया है. बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने चयन समिति के बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया, विराट कोहली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2015 4:38 PM

नयी दिल्ली : भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने विश्राम के बाद वापसी करने के लिये ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चेन्नई में 28 से 31 जुलाई को होने वाले चार दिन के मैच में खेलने का फैसला किया है. बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने चयन समिति के बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया, विराट कोहली ने चयन समिति से अनुरोध किया था कि वह अभ्यास मैच खेलना चाहता है और चाहता है कि ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले. विराट ऑस्ट्रेलिया ए दौरे का चेन्नई में होने वाले दूसरे चार दिन के मैच में खेलेगा.

संदीप पाटिल से यह पूछने पर कि इस मैच में कप्तानी कौन करेगा तो उन्होंने बताया, चेतेश्वर पुजारा को कप्तान बनाया गया है और वह ही टीम की अगुवाई करेगा. विराट के इस मैच में खेलेने का कारण यह भी है कि चेन्नई का चेपक मैदान और श्रीलंका की पिच भी कुछ एक सी ही हैं.

Next Article

Exit mobile version