करीबी होगी भारत-श्रीलंका टेस्ट श्रृंखला : वीरेंद्र सहवाग
लखनऊ : भारतीय टीम से बाहर चल रहे विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आज कहा कि भारत के आगामी श्रीलंका दौरे में मैच काफी करीबी होंगे लेकिन उम्मीद जतायी कि मेहमान टीम 12 अगस्त से गाले में शुरु होने वाली श्रृंखला में जीत दर्ज करने में सफल रहेगा. सहवाग ने यहां प्रचार कार्यक्रम के […]
लखनऊ : भारतीय टीम से बाहर चल रहे विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आज कहा कि भारत के आगामी श्रीलंका दौरे में मैच काफी करीबी होंगे लेकिन उम्मीद जतायी कि मेहमान टीम 12 अगस्त से गाले में शुरु होने वाली श्रृंखला में जीत दर्ज करने में सफल रहेगा.
सहवाग ने यहां प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, टीम में कई युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी और मुकाबला करीबी होगा. श्रीलंका दौरे में भारत तीन टेस्ट मैच खेलेगां पहला टेस्ट 12 अगस्त से गाले में शुरु होगा जिसके बाद दो मैच कोलंबो में क्रमश: 20 ओश्र 28 अगस्त से खेले जाएंगे.
दिल्ली का यह बल्लेबाज जब शहर के गोमतीनगर क्षेत्र स्थित राममनोहर लोहिया पार्क में टहल रहा था तो प्रशंसकों ने उन्हें घेर दिया. लोगों में इस क्रिकेटर के साथ सेल्फी लेने की होड मच गयी. उनके कुछ प्रशंसकों ने सहवाग वापसी करो के नारे भी लगाये.