डीआरएस पर कमेंटेटरों के मुंह बंद करने के लिये बीसीसीआई पर भड़के चैपल

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने विवादास्पद डीआरएस पर कमेंटेटरों के ‘मुंह बंद करने ’ के लिये भारतीय क्रिकेट बोर्ड की आलोचना करते हुए कहा कि वह भारत और आस्ट्रेलिया के बीच रविवार से शुरु हो रही सात वनडे मैचों की श्रृंखला में बीसीसीआई की शर्तों पर काम नहीं करेंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2013 12:42 PM

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने विवादास्पद डीआरएस पर कमेंटेटरों के ‘मुंह बंद करने ’ के लिये भारतीय क्रिकेट बोर्ड की आलोचना करते हुए कहा कि वह भारत और आस्ट्रेलिया के बीच रविवार से शुरु हो रही सात वनडे मैचों की श्रृंखला में बीसीसीआई की शर्तों पर काम नहीं करेंगे.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने तीन बिंदु रखे हैं जिनमें से एक यह है कि कमेंटेटर डीआरएस के बारे में नहीं बोलेंगे. बीसीसीआई ने अपनी प्रोडक्शन ईकाई के कमेंटेटरों रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, एल शिवरामाकृष्णन और मैथ्यू हेडन से डीआरएस, भारतीय चयन नीति और क्रिकेट प्रशासन के बारे में नहीं बोलने को कहा है. स्टार स्पोर्ट्स के कमेंटेटरों हर्षा भोगले, सौरव गांगुली और शेन वार्न पर भी बीसीसीआई की शर्तें लागू होती हैं.

चैनल नाइन की कमेंटरी टीम के दिग्गज इयान चैपल खुद डीआरएस के विरोधी है लेकिन उन्होंने कहा कि वह बीसीसीआई की शर्तों पर काम नहीं करेंगे. उन्होंने सिडनी मार्निंग हेराल्ड से कहा ,‘‘ मैं इन हालात में काम नहीं कर सकता. एशेज श्रृंखला के दौरान चैनल नाइन पर मैने डीआरएस के बारे में काफी टिप्पणियां की. मुङो लगता है कि यह बकवास है और मुङो पता है कि तेंदुलकर समेत कई भारतीय खिलाड़ी भी इस पर भरोसा नहीं करते. जाक कैलिस ने तो सार्वजनिक रुप से कहा है कि उन्हें डीआरएस पर विश्वास नहीं है. मैं भी इस पर भरोसा नहीं करता.’’

Next Article

Exit mobile version