बारिश की भेंट चढ़ा बांग्लादेश-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट का चौथा दिन

चटगांव (बांग्लादेश) : बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़गया.मैच अधिकारियों ने जाहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में स्थानीय समयानुसार एक बजकर 25 मिनट पर दिन का खेल रद्द करने का फैसला किया. दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 248 रन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 2:41 PM

चटगांव (बांग्लादेश) : बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़गया.मैच अधिकारियों ने जाहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में स्थानीय समयानुसार एक बजकर 25 मिनट पर दिन का खेल रद्द करने का फैसला किया.

दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 248 रन बनाये थे जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 326 रन का स्कोर खड़ा किया था.तीसरे दिन जब दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोये 61 रन बना लिये थे तब खराब रोशनी के कारण 24 . 5 ओवर पहले खेल रोकना पड़ा.
सलामी बल्लेबाज स्टियान वान जिल 33 जबकि डीन एल्गर 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. बांग्लादेश की बढत अब सिर्फ 17 रन की है.दो मैचों की श्रृंखला का दूसरा और अंतिम टेस्ट ढाका में 30 जुलाई से तीन अगस्त तक खेल जायेगा.

Next Article

Exit mobile version