धौनी चुने गये मोस्ट मार्केटेबल खिलाड़ी, रोनाल्डो-मैसी को पछाड़ा
रांची : फोर्ब्स पत्रिका में हाल ही विश्व के 100 खिलाड़ियों में अपना स्थान बनानेवाले भारतीय वनडे टीम के कप्तान और सबसे अधिक कमाई करनेवाले क्रिकेटरमहेंद्र सिंह धौनीस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो व लियोनेल मैसी को पीछे छोड़ उनसे भी बड़े ब्रांड बन गये हैं. हाल ही में टेस्ट क्रि केट से संन्यास लेनेवाले धौनी लंदन […]
रांची : फोर्ब्स पत्रिका में हाल ही विश्व के 100 खिलाड़ियों में अपना स्थान बनानेवाले भारतीय वनडे टीम के कप्तान और सबसे अधिक कमाई करनेवाले क्रिकेटरमहेंद्र सिंह धौनीस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो व लियोनेल मैसी को पीछे छोड़ उनसे भी बड़े ब्रांड बन गये हैं.
विंबलडन फाइनल में भले ही स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर को सर्बिया के नोवाक जोकोविक के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी हो, लेकिन वह इस सूची में टॉप पर काबिज हैं.फेडरर के बाद स्टार गोल्फर टाइगर वुड्स दूसरे, गोल्फर फिल मिकेल्सन तीसरे और बास्केटबॉल खिलाड़ी लीब्रोन जेम्स चौथे नंबर पर हैं.
धौनी से पहले नोवाक जोकोविक सातवें, स्पेन के राफेल नडाल आठवे नंबर पर हैं, जबकि रोनाल्डो 10वें और मैसी 13वें क्रम पर हैं. महिलाओं में शारापोवा दुनिया की सबसे बड़ी ब्रांड मानी जाती हैं और वह इस सूची में 12वें क्रम पर रखी गयी हैं, जबकि विंबलडन चैंपियन सेरेना विलियम्स महिला खिलाड़ियों में दूसरे क्र म पर और सूची में 20वें नंबर पर हैं.