15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान का जिंबाब्वे दौरा रद्द!

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अगले महीने होने वाला जिंबाब्वे दौरा और वहां होने वाली त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला की योजना को दोनों देशों के बीच आपसी सहमति के बाद रद्द कर दिया गया है.पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि दौरा आधिकारिक रूप से रद्द कर दिया गया है. अधिकारी ने कहा, यह […]

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अगले महीने होने वाला जिंबाब्वे दौरा और वहां होने वाली त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला की योजना को दोनों देशों के बीच आपसी सहमति के बाद रद्द कर दिया गया है.पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि दौरा आधिकारिक रूप से रद्द कर दिया गया है.

अधिकारी ने कहा, यह सही है कि हम वेस्टइंडीज के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला को लेकर दोबारा विचार कर रहे थे लेकिन जिंबाब्वे बोर्ड को भी दौरे के लिए प्रायोजक जुटाने में समस्या आ रही है. इसलिए आपसी सहमति से दौरा रद्द हो गया है. अधिकारी ने बताया कि पीसीबी ने जिंबाब्वे से कहा है कि निकट भविष्य में जब भी दोनों देश द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए समय निकाल पायेंगे तब निश्चित तौर पर उसकी टीम पूर्ण दौरा करेगी.

जिंबाब्वे का दौरा रद्द करने का फैसला उस समय किया गया है जब पाकिस्तान की युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली टीम ने पांच मैचों की मौजूदा श्रृंखला में श्रीलंका के खिलाफ 3-1 की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है. यह श्रृंखला जीतने के साथ ही आईसीसी वनडे तालिका में पाकिस्तान आठवें स्थान पर पहुंच गया है.

पीसीबी अधिकारी ने कहा कि पीसीबी के जिंबाब्वे में त्रिकोणीय श्रृंखला की पुष्टि करने की पिछली खबर सही नहीं थी.अधिकारी ने कहा, त्रिकोणीय श्रृंखला या द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला के लिए कोई करार नहीं किया गया था. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के साथ जिंबाब्वे में त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला खेलने की पेशकश की थी लेकिन मेजबान देश ने यह कहते हुए इस विचार को ठुकरा दिया था कि यह उसके लिए व्यावहारिक नहीं होगा.

अधिकारी ने कहा, लेकिन हम निकट भविष्य में जिंबाब्वे का दौरा करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं क्योंकि जिंबाब्वे क्रिकेट बोर्ड के साथ हमारे रिश्ते काफी अच्छे हैं विशेषकर मई में पाकिस्तान टीम भेजकर जिस तरह उन्होंने हमारी मदद की उसे देखकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें