श्रीलंका की पाकिस्तान पर बड़ी जीत
हम्बनटोटा : कुशाल परेरा की अगुवाई में चोटी के बल्लेबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से विशाल स्कोर खडा करने वाले श्रीलंका ने आज यहां गेंदबाजी में भी अपने कौशल का अच्छा नमूना पेश करके पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को 165 रन से करारी शिकस्त दी. परेरा ने 109 गेंदों पर नौ […]
हम्बनटोटा : कुशाल परेरा की अगुवाई में चोटी के बल्लेबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से विशाल स्कोर खडा करने वाले श्रीलंका ने आज यहां गेंदबाजी में भी अपने कौशल का अच्छा नमूना पेश करके पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को 165 रन से करारी शिकस्त दी.
परेरा ने 109 गेंदों पर नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 116 रन बनाये जो उनके करियर का दूसरा शतक और सर्वोच्च स्कोर है. उन्होंने तिलकरत्ने दिलशान (62) के साथ पहले विकेट के लिये 164 रन जोडे. बाद में कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (40 गेंदों पर नाबाद 70) और मिलिंदा श्रीवर्धना (26 गेंदों पर नाबाद 52) ने आखिरी नौ ओवरों में 114 रन की साझेदारी की जिससे टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाले श्रीलंका ने चार विकेट पर 368 रन का विशाल स्कोर खडा किया.
पाकिस्तान के बल्लेबाज बडे लक्ष्य के सामने दबाव में आ गये और उसकी पूरी टीम 37.2 ओवरों में 203 रन पर ढेर हो गयी. उसकी तरफ से मोहम्मद हफीज ने सर्वाधिक (37) और कप्तान अजहर अली ने 35 रन बनाये. मोहम्मद रिजवान (29) और सरफराज अहमद (27) भी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाये.
श्रीलंका श्रृंखला पहले ही गंवा चुका था लेकिन उसने आखिर में जीत के साथ श्रृंखला का अंत किया. श्रीलंका की तरफ से आफ स्पिनर सचित्रा सेनानायके सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 39 रन देकर तीन विकेट लिये. तिसारा परेरा ने 38 रन देकर दो विकेट हासिल किये. मैथ्यूज, श्रीवर्धना और लाहिरु गमागे ने एक-एक विकेट लिया.
पाकिस्तान ने इस तरह से यह श्रृंखला 3-2 से जीती. इससे वह आईसीसी रैकिंग में वेस्टइंडीज से आगे बढने में सफल रहा जिससे उसकी आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के लिये क्वालीफाई करने की संभावना बढ गयी है. श्रीलंका के दिलशान के लिये यह यादगार मैच रहा. वह अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान वनडे में 10,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के 11वें और श्रीलंका के चौथे बल्लेबाज भी बने. उनसे पहले सनथ जयसूर्या, माहेला जयवर्धने और कुमार संगकारा ने श्रीलंका की तरफ से यह मुकाम हासिल किया था.
श्रीलंका ने भी पाकिस्तान के खिलाफ अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ उसका सर्वोच्च स्कोर नौ विकेट पर 349 रन था जो उसने 1996 में सिंगापुर में बनाया था. पाकिस्तान के चार गेंदबाजों मोहम्मद इरफान, राहत अली, अनवर अली और यासिर शाह ने 70 से अधिक रन लुटाये. इनमें से केवल राहत अली को सफलता मिली. उन्होंने 74 रन देकर दो विकेट लिये. परेरा और दिलशान दोनों रन आउट हुए.
यह पहला अवसर है जबकि पाकिस्तान के चार गेंदबाजों ने एक मैच में 70 या इससे अधिक रन लुटाये. शोएब मलिक सबसे किफायती गेंदबाज रहे. उन्होंने दस ओवर में 44 रन दिये लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. दिलशान तेजी से रन चुराने के प्रयास में रन आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 70 गेंद खेली और छह चौके लगाये. परेरा ने राहत अली की गेंद पर एक रन लेकर 90 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. यह वर्ष 2015 में वनडे में बना 80वां शतक भी है जो रिकार्ड है. इससे पहले 2014 में वनडे में 79 शतक बने थे.
परेरा भी रन आउट होकर पवेलियन लौटे. लाहिरु तिरिमाने (30) और दिनेश चंदीमल (29) अच्छी शुरुआत को बडे स्कोर में नहीं बदल पाये लेकिन मैथ्यूज और श्रीवर्धना ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को चैन की सांस नहीं लेने दी. मैथ्यूज ने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के जबकि श्रीवर्धना ने चार चौके और तीन छक्के लगाये.