नयी दिल्ली : अक्तूबर में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत का अब तक का सबसे लंब दौरा करने आयेगी. इस घरेलू श्रृंखला की शुरुआत दो अक्तूबर को तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय के साथ होगी जिसके बाद पांच वनडे और चार टेस्ट मैच खेले जायेंगे.यह दक्षिण अफ्रीका का भारत का अब तक का सबसे लंबा दौरा होगा.
दूसरा टी20 कटक में पांच अक्तूबर जबकि तीसरा टी20 आठ अक्तूबर को कोलकाता में खेला जायेगा.इसके बाद पांच वनडे कानपुर (11 अक्तूबर), इंदौर (14 अक्तूबर), राजकोट (18 अक्तूबर), चेन्नई (22 अक्तूबर) और मुंबई (25 अक्तूबर) में खेले जायेंगे.
सीमित ओवरों के मैचों के बाद पहला टेस्ट मोहाली में पांच से नौ नवंबर तक होगा जबकि बाकी तीन टेस्ट बेंगलुरु (14 से 18 नवंबर), नागपुर (25 से 29 नवंबर) और दिल्ली (तीन से सात दिसंबर) में खेले जायेंगे.बीसीसीआई और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने आज संयुक्त रूप से दौरे की घोषणा की.दौरा कुल 72 दिन का होगा.
सीएसए के मुख्य कार्यकारी हारुन लोर्गट ने कहा, ‘मुझे दक्षिण अफ्रीका के इस साल के भारत दौरे के कार्यक्रम की बीसीसीआई के साथ पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है.लोर्गट ने कहा, यह भारत का हमारा सबसे लंबा दौरा होगा और पहली बार हम चार टेस्ट की श्रृंखला खेलेंगे.दोनों देश अब इसे आइकन सीरीज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. इस दौरे के दौरान दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे.
लोर्गट ने कहा, दूसरा टेस्ट बेंगलुरु में खेला जाएगा जहां दक्षिण अफ्रीका ने 2000 में भारत के खिलाफ भारत में अपनी एकमात्र टेस्ट श्रृंखला में जीत सुनिश्चित की थी.अगर सब कुछ सही रहा तो यह एबी डिविलियर्स का 100वां टेस्ट होगा और इससे बेहतर स्थल कोई नहीं हो सकता क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के साथ जुडे होने के कारण यह उनका दूसरा घर है.