गुरदासपुर आतंकी हमले के बाद BCCI ने कहा, फिलहाल पाक के साथ कोई क्रिकेट नहीं
नयी दिल्ली : पंजाब के गुरदासपुर में आतंकी हमले के बाद बीसीसीआई ने आज भारत-पाकिस्तान के बीच तुरंत क्रिकेट संबंध बहाल करने की संभावना नकार दी. माना जा रहा है कि इस हमले में सरहद पार के आतंकी शामिल थे. इस साल के अंत में दोनों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध दोबारा शुरु करने को […]
नयी दिल्ली : पंजाब के गुरदासपुर में आतंकी हमले के बाद बीसीसीआई ने आज भारत-पाकिस्तान के बीच तुरंत क्रिकेट संबंध बहाल करने की संभावना नकार दी. माना जा रहा है कि इस हमले में सरहद पार के आतंकी शामिल थे.
इस साल के अंत में दोनों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध दोबारा शुरु करने को लेकर बातचीत हो रही थी लेकिन बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि इन हालात में यह शायद संभव नहीं हो. जब विशेष तौर पर यह पूछा गया कि क्या भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध दोबारा शुरु होंगे, ठाकुर ने कडा रुख अपनाते हुए कहा कि इन हालात में शायद यह संभव नहीं हो.
ठाकुर ने एक टीवी चैनल से कहा, इससे पहले भी यह फैसला नहीं किया गया कि श्रृंखला होगी. सिर्फ पीसीबी ने बीसीसीआई से संपर्क किया था. हम इस पर बात कर रहे थे लेकिन जब आप बार बार भारत में पर इस तरह के हमले देखो, पहले जम्मू क्षेत्र में और अब पंजाब में, जहां भारतीय अपनी जान गंवा रहे हैं, एक भारतीय होने के नाते मुझे इसकी संभावना नजर नहीं आती.हमीरपुर के सांसद ठाकुर ने गुरदासपुर में आतंकी हमले की निंदा की जिसमें एक पुलिस अधीक्षक सहित छह लोगों की जान गई.
ठाकुर ने कहा, मैं आतंकी हमले की निंदा करता हूं, विशेषकर गुरदासपुर क्षेत्र में. अगर आप पाकिस्तान के साथ क्रिकेट की बात करो तो हमें समझना होगा कि हमारे लिए प्रत्येक भारतीय का जीवन बेशकीमती है. बीसीसीआई सचिव, सांसद होने के नाते मेरे लिए सभी भारतीयों की जीवन काफी महत्वपूर्ण है. यह सिर्फ क्रिकेट नहीं, मेरे देश की बात है. ठाकुर ने स्पष्ट किया कि जब तक स्थिति में सुधार नहीं होता तब तक दोनों एशियाई पडोसी क्रिकेट नहीं खेलेंगे.
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि क्रिकेट मैदान पर उतरने से पहले यह महत्वपूर्ण है कि दोनों बोर्ड और दोनों देश अपने बीच के मसलों को सुलझाएं. अगर हम इस मसलों को नहीं सुलझाते तो फिर इस बारे में सोचना संभव नहीं होगा. पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने इस साल मई में कोलकाता में बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया से मुलाकात की थी और इस साल दिसंबर में यूएई में तीन टेस्ट, पांच वनडे और दो टी20 मैचों की श्रृंखला का प्रस्ताव रखा था.
यह श्रृंखला दोनों देशों के बीच पिछले साल स्वीकृत सहमति पत्र का हिस्सा थी. भारत ने 2008 मुंबई आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान के साथ पूर्ण द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली है. पाकिस्तान ने हालांकि दिसंबर 2012 में दो टी20 और तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के लिए भारत का दौरा किया था.